दानों के साथ खुजली की परेशानी को स्केबीज रैश कहते हैं। यह एक ऐसी स्थिति है, सरकोप्ट्स स्कैबी नामक छोटे कण के कारण होती है। इसकी वजह से स्किन पर चकत्ते, लालिमा और दानें उत्पन्न होने लगते हैं। बिना इलाज के इस परेशानी से राहत पाना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि यह अत्यधिक संक्रामक होता है। खुजली वाले दाने का इलाज करने के लिए आप घरेलू उपायों की भी मदद ले सकते हैँ। आज हम इस लेख में कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप खुजली वाले दानों की परेशानी को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
खुजली वाले दाने के घरेलू उपाय
खुलजी वाले दानों की परेशानी को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल, टी ट्री ऑयल जैसे घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी। आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में-
टी ट्री ऑयल ( Tea Tree Oil )
खुजली वाले दानों की परेशानी को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से दानों के साथ-साथ खुजली की परेशानी भी दूर होगी। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 बोतल में पानी भरें। अब इसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिक्स कर लें। इसके बाद इसे बिस्तर पर स्प्रे करें। नियमित रूप से टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से एलर्जी की संभावना कम होती है।
इसे भी पढ़ें - शरीर में दाने और खुजली से छुटकारा पाने के लिए सोने से पहले लगाएं ये देसी तेल, जानें बनाने का तरीका
इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी वायरस, एसारिसाइडल और एंटीप्रुरिटिक गुण पाए जाते हैं, जो खुलजी और दानों की परेशानी को दूर करने में प्रभावी हो सकते हैं।
नीम (Neem)
नीम के इस्तेमाल से शरीर की कई परेशानी को दूर किया जा सकता है। अगर आपकी स्किन पर खुजली के साथ दानों की शिकायत है, तो इसके लिए नीम का तेल, नीम का साबुन और नीम युक्त क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। नीम में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एनाल्जेसिक गुण पाए जाते हैं, जो खुजली और स्किन पर एलर्जी की परेशानी को दूर करने में प्रभावी हो सकते हैं।
हल्दी (Turmeric)
खुजली और दानों की समस्या होने पर हल्दी भी आपके लिए प्रभावी हो सकता है। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरस और एंटीसेप्टिक गुण पाया जाता है, जो खुजली के साथ-साथ दानों की समस्या को प्रभावी ढंग से दूर कर सकता है।
एलोवेरा ( Aloe Vera )
दानों के साथ खुलजी की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल प्रभावित स्थान पर लगाने से खुलजी की शिकायत कम होती है। एलोवेरा जेल में खुजली के इलाज के लिए बेंजाइल बेंजोएट का गुण पाया जाता है, जो खुलजी और दानों की समस्या दूर कर सकता है। साथ ही इससे साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।
लौंग का तेल ( Clove oil )
खुजली की परेशानी होने पर लौंग तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। लौंक तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो खुजली की समस्या को दूर करने में प्रभावी हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - पलकों में खुजली क्यों होती है? जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय
दानों वाली खुजली की परेशानी को दूर करने के लिए आप इन आसान से घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। इन घरेलू उपायों की मदद से खुलजी और दानों की समस्या दूर हो सकती है। हालांकि, ध्यान रखें कि प्रेग्नेंसी या फिर स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस तरह की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत होती है। ताकि आगे किसी भी तरह की समस्या न बढ़ें।