फटे हाथ पैरों को सिर्फ 1 दिन में सही करते हैं ये 2 घरेलू नुस्खे

सर्दियों के मौसम में त्वचा संबंधी कई समस्याएं व्यक्ति को परेशान करती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
फटे हाथ पैरों को सिर्फ 1 दिन में सही करते हैं ये 2 घरेलू नुस्खे

सर्दियों के मौसम में त्वचा संबंधी कई समस्याएं व्यक्ति को परेशान करती है। जिसमें हाथ पैरों का रुखा होना, पैरों की एड़ियों का फटना और होठ में दरार पड़ना आम बात है। बिजी रहने और इन चीजों को मामूली समझने पर कई बार ये चीजें गंभीर रूप धारण कर लेती है। शरीर में खुश्की के ज्यादा बढ़ जाने, नंगे पैर कठोर फर्श पर चलने, खून की कमी होने, अधिक ठंड के प्रभाव और धूल-मिट्टी की वजह से एड़ियां फट जाती हैं। फटी हुई एड़ियों का अगर जल्द से जल्द ख्याल न रखा गया, तो वो और ज्यादा फट सकती हैं। उनसे खून आने लगता है और काफी दर्द भी होता है। इसी तरह दूसरी चीजें भी होती है। आज हम आपको सर्दियों में मौसम अपनी स्किन का खास ध्यान रखने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही नुस्खों के बारे में—

इसे भी पढ़ें : होठों का कालापन सिर्फ 2 दिन में दूर करता है ये घरेलू नुस्खा

  • ग्लिसरीन और गुलाब जल को एक साथ मिलाकर इसे अपनी एड़ी और हाथ पैरों पर लगाएं। ग्लिसरीन और गुलाब जल से फटी स्किन को फौरन राहत मिलेगी। इसमें नींबू और नमक भी मिला सकते हैं। अगर आपकी एड़ी ज्यादा फटी हैं तो इस घोल में अपनी एड़ी को 20 मिनट तक रखें। इससे त्वचा का कठोर हिस्सा कोमल होता है। इस घोल का इस्तेमाल कुछ दिनों तक रोज जारी रखें।
  • सर्दियों में त्वचा को फटने से बचाने के लिए रोज हाथ-पैरों, एड़ियों की त्वचा को प्यूमिक स्टोन से रगड़कर धोएं। फिर सरसों के तेल से मालिश करें। इससे त्वचा में माॅश्चराइज की कमी नहीं होती है। यानि कि हाथ, पैर, एड़ियां और होठ फटने जैसी समस्या से आसानी से बच जा सकता है।
  • सप्ताह में 2-3 बार हाथ, पैर एड़ियों पर शहद से मलिस करें। फिर टब में गुनगुना पानी कर पैरों को 10-15 मिनट तक डुबों कर रखें। बाद में यूमिक स्टोन से हल्का रगड़ कर धोएं। आप देखेंगे आपकी त्वचा काफी मुलायम है। 
  • अगर आपकी स्किन ज्यादा फटती है तो एक टब में गुनगुना पानी लें। अब इसमें पैरों को डुबों कर रखें। फिर नींबू को दो हिस्सों में बीच से काटकर नींबू से पैर, एड़ियों को हल्का रगड़ें। इससे आपकी स्किन लंबे समय तक माॅश्चराइज रहेगी और ग्लो भी आएगा। 
  • नीम की हरी पत्तियां पीसकर लेप बना लें। नींम के बने पेस्ट को दहीं के साथ अच्छे से मिलाकर पैरों, एड़ियों पर लगाकर 30-40 मिनट तक छोड़ दें। बाद में गुनगनु पानी से हल्का रगड़कर धो लें। यह एक तरह से नेचुरल क्रीम का काम करता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Home Remedies

Read Next

होठों का कालापन सिर्फ 2 दिन में दूर करता है ये घरेलू नुस्खा

Disclaimer