बिना एक्सपर्ट् की मदद के बनाएं ये 5 हेयरस्टाइल, आएगा सेलेब्स लुक

गर्मियों में पसीने और धूल मिट्टी के चलते हेयरस्टाइल बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बिना एक्सपर्ट् की मदद के बनाएं ये 5 हेयरस्टाइल, आएगा सेलेब्स लुक

गर्मियों में पसीने और धूल मिट्टी के चलते हेयरस्टाइल बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। महिलाओं के लिए गर्मियों में अच्छे हेयरस्टाइल बनाना एक चुनौती की तरह हो जाता है। गर्मी से बचने के लिए कई महिलाएं अपने बालों को बांधकर रखती हैं और वे नए हेयर स्‍टाइल को ट्राई नहीं कर पातीं। सर्दियों के मुकाबले गर्मियों के परिधान भी अलग होते हैं, ऐसे में कुछ हेयर स्‍टाइल ऐसे हैं जिन्‍हें आप गर्मियों के दौरान किसी भी ड्रेस के साथ अपना सकती हैं। बालों के स्टाइल में थोड़ा सा फेरबदल कई बार आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देता है। आज हम आपको गर्मियों में बनने वाले बेस्ट हेयरस्टाइल के बारे में बता रहे हैं।

  • बालों में क्लचर का उपयोग आम हो गया है। साधारण से लेकर आकर्षक तक हर तरह के क्‍लचर बाजार में उपलब्‍ध हैं। बाल यदि लंबे हैं तो आप इन्‍हें क्‍लचर से ऊपर की तरफ बांध सकती हैं। इससे आपको गर्मी में आराम मिलेगा। साथ ही इससे आपका चेहरा भी स्‍टाइलिश लगने लगेगा। किसी भी तरह के परिधान पर जैसे साड़ी, सूट या जींस के साथ आप क्‍लचर लगाकर अपने बालों को ऊपर की तरफ कर सकती हैं।
  • यदि आपके बाल लंबे हैं तो आप पर पॉनीटेल हेयर स्‍टाइल खूब फबेगी। इसमें सामने की तरफ बालों की फ्रिंज निकालें और बालों को थोड़ा ऊंचा करके पीछे की तरफ बांधे। इस हेयर स्‍टाइल में आप कलरफुल क्लिप, रबर बैंड व हेयर बैंड का इस्तेमाल कर इसे और आकर्षक बना सकती हैं।
  • बालों के लंबे होने पर आप गूंथ कर चोटी भी बना सकती हैं। चोटी बनाने के बाद आप कई तरह के हेयर स्‍टाइल ट्राई कर सकती हैं। चोटी बनाने से बालों में खिंचाव बना रहेगा और आपको गर्मी में परेशानी भी नहीं होंगी। आपको गर्मी में राहत मिलेगी और चेहरे का लुक बदल जाएगा।
  • समय की कमी होने पर फ्रिंज कट हेयर स्‍टाइल सबसे अच्‍छी है। इससे आपके लुक में बदलाव तो होगा ही, साथ ही इसे मैनेज करना भी बहुत आसान है। फ्रिंज कट हेयर स्टाइल कई तरह का होता है, जैसे विस्पी फ्रिंज, सॉलिड फ्रिंज, थिक व थिन फ्रिंज, लांग अथवा शॉर्ट फ्रिंज व साइड फ्रिंज। आप अपने चेहरे के मुताबिक इन सभी में से कोई भी हेयर स्‍टाइल ट्राई कर सकती हैं।
  • बॉब कट को गर्मी के मौसम में आसानी से कैरी किया जा सकता है। साथ ही यह आपको नया लुक भी देता है। इस हेयर कट में कानों को ढकते हुए बाल पीछे की अपेक्षा आगे से थोड़े लंबे होते हैं। बालों का यह स्टाइल लगभग हर तरह के चेहरे पर फबता है। इसके लिए किसी खास उम्र की भी जरूरत नहीं होती। बॉब कट से आपका लुक तो बदलेगा ही, साथ ही आप पहले से ज्‍यादा स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Article on Hairstyles in Hindi

Read Next

हेयर ट्रांसप्‍लांट कराना सही है या गलत? जानें एक्‍सपर्ट की राय

Disclaimer