चेहरे के लिए चमत्कार है घर में बना ये फेसवॉश

अगर आप किसी की फेवरेट चीज पूछेंगे तो हर कोई साफ और निखरी हुई त्वचा ही बोलेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे के लिए चमत्कार है घर में बना ये फेसवॉश

अगर आप किसी की फेवरेट चीज पूछेंगे तो हर कोई साफ और निखरी हुई त्वचा ही बोलेगा। क्योंकि ग्लोइंग और दमकती हुई त्वचा पाने की चाहत हर किसी की होती है। लेकिन स्किन पर दाग-धब्बे और निशान आजकल लोगों की जिंदगी का एक हिस्सा बन गए हैं। कुछ दाग काफी जिद्दी होते हैं जो लाख कोशिशों के बाद भी नहीं जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसा फेसवॉश बता रहे हैं जिससे आप चेहरे के दाग-धब्बों से न सिर्फ छुटकारा पा सकती हैं, बल्कि आपकी स्किन को ग्लो भी मिलेगा।

कई लोग चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए कैमिकल्स और कई स्किन थैरेपी का सहारा लेते हैं। जिससे स्किन को फायदा मिलने के बजाय नुकसान होने के चांस ज्यादा रहते हैं। ऐसे में अगर प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाए तो स्किन तो खूबसूरत बनेगी ही साथ ही बेकार का पैसा भी बर्बाद नहीं होगा। ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे कि इमली चेहरे के लिए सबसे अच्छा प्रभावी उपाय है। आप इमली के इस्मेमाल से चेहरे के दाग धब्बों को दूर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर Instant ग्लो लाता है मूली का ऐसा फेस मास्क

इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इमली को धूप में सूखा लें। सूखने के बाद इमली के बीजों को निकालकर अलग फेंक दें और इमली को एक बतर्न में रख दें। जब इमली पूरी तरह से गल जाएस तो इसमें कुछ मात्रा हल्दी और कुछ मात्रा दूध की मिलाएं। अब इन सभी चीजों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर के एक पेस्ट तैयार कर लें।

इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और अच्छी तरह सूखने दें। जब यह सूख जाएं तो चेहरे को पानी के बजाय दूध से धो लें। इसके बाद स्किन पर नारियल के तेल से हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि चेहरे से सांवलान दूर होने के साथ ही दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिल रहा है। कुछ दिनों के नियमित इस्तेमाल का असर आपके चेहरे पर जल्द दिखाई देगा।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Beauty In Hindi

Read Next

सिर्फ 2 दिन में चेहरे की झुर्रियों को हटाते हैं ये 3 घरेलू नुस्खे

Disclaimer