अवसाद के कारण बहरेपन का खतरा अधिक

हाल में हुए एक शोध में यह बात सामने आयी है कि अवसाद के कारण बहरेपन की समस्‍या हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अवसाद के कारण बहरेपन का खतरा अधिक


अवसाद के कारण सुनने की क्षमता पर असर होता है, और यह महिलाओं को अधिक प्रभावित करता है।

Hearing Loss Linked to Depressionहाल ही में हुए एक शोध में बहरेपन से संबंधित एक नई जानकारी मिली है। इस शोध की मानें तो अवसाद में रहने वाले लोगों को बहरेपन का खतरा ज्‍यादा होता है।


अमेरीका में हुए इस शोध में शोधकर्ताओं ने 18 साल व इससे अधिक उम्र के पुरुषों और महिलाओं पर अध्ययन किया। इसका असर पुरुषों की तुलना में महिलाओं पर अधिक दिखा।



शोधकर्ताओं ने अपने ने माना है कि अवसादग्रस्त लोगों को सुनने में 11.4 प्रतिशत अधिक परेशानी हो सकती है। जबकि सामान्यतः उम्र के साथ बहरेपन की आशंका 5.9 प्रतिशत ही बढ़ती है।



हालांकि शोधकर्ता इस पर विस्‍तार से अध्‍ययन कर रहे हैं, लेकिन इतना तय है कि अवसाद सुनने की क्षमता प्रभावित करता है।

 

source-reuters

 

 

Read More Health News in Hindi

Read Next

दोनों बाजुओं में रक्‍तचाप की जांच दिल की सेहत के लिए फायदेमंद

Disclaimer