नवरात्रि व्रत के दौरान कैसा हो आपका ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर? न्यूट्रीशनिस्ट से जानें पूरी डाइट

नवरात्र व्रत के दौरान आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी न हो, इसके लिए जरूरी है कि आप अपने व्रत की थाली में कुछ जरूरी चीजों को शामिल करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
नवरात्रि व्रत के दौरान कैसा हो आपका ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर? न्यूट्रीशनिस्ट से जानें पूरी डाइट

नवरात्रि पर्व चल रहा है। व्रत के दौरान खाने-पीने को लेकर अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं। हेल्दी भोजन खाना सभी के लिए जरूरी होता है। हेल्दी भोजन वो होता है, जिसमें प्रोटीन, फाइबर, कार्ब्स और हेल्दी फैट पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है। नवरात्र में हम कई चीजों जैसे मांस, प्याज और लहसुन के सेवन से बचते हैं, जबकि इनमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में कई लोग असमंजस की स्थिति में होते हैं कि नवरात्र में हेल्दी रहने के लिए उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? नवरात्र के दौरान पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए आप साबूदाना, समा चावल, पनीर, पीनट बटर, नारियल पानी और मखाने का सेवन कर सकते हैं। इनमें प्रोटीन, कार्ब्स और फैट भरपूर पाया जाता है। बैटरएवरीडे (Bettereveryday) की न्यूट्रीशनिस्ट सौम्य गुप्ता से जानें नवरात्र के दौरान कैसा होना चाहिए आपका ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर (Healthy Breakfast Lunch and Dinner for Navratri Fast) -

नवरात्रि व्रत के लिए डाइट प्लान- Diet Plan for Navratri Fasting in Hindi

नवरात्रि व्रत में ब्रेकफास्ट- Navratri Breakfast

नवरात्र में आप नाश्ते में केले का शेक पी सकते हैं। इसमें आप चिया सीड्स भी मिला सकते हैं। केला और चिया सीड्स में काफी सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, इसलिए इस शेक को कंप्लीट ब्रेकफास्ट माना जाता है। बनाना और चिया सीड्स का शेक पीने के बाद आपको कुछ भी खाने की जरूरत नहीं होती है, यह अपने आप में ही कंप्लीट मील है। इसके अलावा, आप मखाना और बादाम की खिचड़ी (makhana almond porridge) भी ले सकते हैं। नाश्ते में इसे लेने से शरीर स्वस्थ रहता है। आप चाहें तो इन दोनों को अल्टरनेटिव डेज (Alternative days) में ले सकते हैं।

नवरात्रि व्रत में मिड मॉर्निंग- Navratri Mid Morning

आप अकसर ही नाश्ते के दो-तीन घंटे बाद कुछ न कुछ जरूर खाते होंगे। इसे मिड मॉर्निंग कहते हैं। लेकिन आपको कोशिश करनी चाहिए कि इसमें भी कुछ हेल्दी ही खाया जाए। इस दौरान आप नारियल पानी (Coconut Water) पी सकते हैं। नारियल पानी एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants), विटामिंस (Vitamins) और मिनरल्स (Minerals) से भरपूर होता है। इसके सेवन से शरीर को कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इसके अलावा मिड मॉर्निंग में आप मूंगफली (Peanut) का भी सेवन कर सकते हैं। मूंगफली में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो सेहतमंद रहने के लिए बहुत जरूरी होता है।  

इसे भी पढ़ें- Navratri 2024: नवरात्रि व्रत में रात को खाएं ये 5 तरह की चीजें, दूर होगी दिनभर की थकान और कमजोरी

Kuttu dosa

नवरात्रि व्रत में दोपहर का खाना- Navratri Lunch 

नाश्ते की तरह ही लंच का हेल्दी होना भी बहुत जरूरी है। लंच को भी कभी स्किप नहीं करना चाहिए। नवरात्र के दिनों में आप लंच में सब्जियों के साथ पनीर (sauted paneer with vegetables), कुट्टू पनीर डोसा (Kuttu Paneer Dosa) या अमरनाथ पनीर रोटी (Amarnath Paneer Roti) का सेवन कर सकते हैं। ये सभी डिशेज हेल्दी होने के साथ ही आपको फिट भी रखते हैं। इसलिए इन चीजों का सेवन लंच में करना फायदेमंद हो सकता है। आप भी नवरात्र में इन तीन चीजों के सेवन से खुद को हेल्दी और फिट रख सकते हैं। 

नवरात्रि व्रत में प्री डिनर- Navratri Pre Dinner

प्री डिनर जिसे हम स्नैक्स के नाम से भी जानते हैं। अवसर हम सभी स्नैक्स में समोसे, ब्रेड पकौड़ा, चाय-बिस्किट जैसी चीजों का सेवन करते हैं। ये सभी चीजें हमारी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं और अनहेल्दी होते हैं। इसलिए आपको इनका सेवन करने से बचना चाहिए। इनकी जगह आप सीजनल फ्रूट्स (Seasonal Fruits)  और सब्जियों के सूप को अपने प्री डिनर मील में शामिल कर सकते हैं। फलों में भरपूर मात्रा में फाइबर (Fiber) और एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) पाया जाता है, जो सेहत को तंदुरुस्त बनाए रखने में मदद करते हैं।  

इसे भी पढ़ें- Navratri 2024: नवरात्रि व्रत में रात को खाएं ये 5 तरह की चीजें, दूर होगी दिनभर की थकान और कमजोरी

नवरात्रि व्रत में डिनर- Navratri Dinner

डिनर हमेशा बहुत हल्का (Light) होना चाहिए। साथ ही सोने से 3 घंटे पहले डिनर कर लेना चाहिए। इससे खाना अच्छे से डायजेस्ट हो जाता हैऔर वजन बढ़ने की समस्या भी नहीं होती है। डिनर में कभी भी हैवी चीजों को शामिल नहीं करना चाहिए, क्योंकि से आसानी से पचाई नहीं जाती हैं। इसलिए आप नवरात्र के दिनों में डिनर में साबूदाना खिचड़ी (Sabuadana Khichdi), समा चावल (Samak Rice), खीरे के रायते के साथ कुट्टू के आटे से बनी रोटी (Kuttu Roti with Cucumber Raita) या फिर ड्राय फ्रूट्स मिल्क (Dry Fruits Milk) ले सकते हैं। इन चीजों को आसानी से पचाया जा सकता है। डिनर को पचाने के लिए आप खाना खाने के बाद वॉक पर भी जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - Navratri 2021: डायबिटीज और हाई ब्‍लड प्रेशर वाले लोग कैसे रखें नवरात्र व्रत, एक्‍सपर्ट से जानें जरूरी टिप्स

नवरात्रि के दौरान इन बातों का रखें ध्यान (Keep These Things in Mind During Navratri)

  • ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में से कोई भी मील स्किन न करें।
  • अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखें। इसके लिए तरल पदार्थों (Liquid) का सेवन ज्यादा मात्रा में करें।
  • फ्राइड फूड जैसे कुट्टू के आटे की पुरी, आलू चिप्स और आलू टिक्की लेने से बचें।  

आप भी नवरात्र में इन चीजों का सेवन करके खुद को हेल्दी और फिट रख सकते हैं। इनमें ऐसे सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं। इसलिए आप भी इन डाइट टिप्स को फॉलो कर सकते हैं और खुद को, अपने परिवार को सेहतमंद रख सकते हैं।   

Read More Articles on Healthy Diet in Hindi

Read Next

व्रत में रोज एक जैसा खाना खाकर कहीं न हो जाए पोषक तत्वों की कमी, एक्सपर्ट से जानें कैसे मिलेगा सही न्यूट्रिशन

Disclaimer