इन 5 समस्याओं में नहीं करना चाहिए आंवले का सेवन, सेहत को हो सकता है नुकसान

आंवला पोषक तत्वों से भरपूर होता है। लेकिन कुछ स्वास्थ्य समस्याओं में आंवले का सेवन नुकसानदायक साबित हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 5 समस्याओं में नहीं करना चाहिए आंवले का सेवन, सेहत को हो सकता है नुकसान

विटामिन सी से भरपूर आंवला खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। आंवला हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। लोग आंवले की चटनी, अचार, जूस और मुरब्बा बनाकर खाते हैं। इसमें विटामिन सी आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। आंवले को सुपरफूड भी कहा जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं। आंवला खाने से कई स्वास्थ्य समस्याओं में लाभ होता है। आंवले का इस्तेमाल खाने के सा-साथ दवाइयों में भी किया जाता है। हालांकि, हर चीज सभी के सभी के फायदेमंद हो, ऐसा जरूरी नहीं है। इसी तरह, कुछ स्वास्थ्य समस्याओं में आंवले का सेवन हानिकारक साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं, कौन सी हेल्थ प्रॉब्लम्स में आंवला नहीं खाना चाहिए (Health conditions in which gooseberry should be avoided In Hindi)-

एसिडिटी - Acidity

एसिडिटी की समस्या में आंवले का सेवन नहीं करना चाहिए। आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो इस फल को अम्लीय प्रकृति का बना देता है। कई अध्ययनों से पता चलता है कि आंवला खाने से हार्टबर्न की समस्या दूर होती है। हालांकि, हाइपर एसिडिटी की समस्या में इसका सेवन नहीं करना चाहिए। इससे पेट में जलन और हार्टबर्न की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: सुबह नीम की पत्तियां उबालकर पीने से सेहत को मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

सर्दी-जुकाम - Cold And Flu

सर्दी-जुकाम होने पर आंवले का सेवन नहीं करना चाहिए। दरअसल, आंवले की तासीर ठंडी होती है, जिससे यह शरीर के तापमान को कम कर देता है। सर्दी-जुकाम की समस्या में आंवला खाने से लक्षण और खराब हो सकते हैं। अगर आपको सर्दी-जुकाम है तो आप आंवले का सेवन त्रिफला के रूप में कर सकते हैं। गर्म पानी और शहद के साथ त्रिफला के तौर पर आंवले का सेवन करने से सर्दी में कोई परेशानी नहीं होती है।

Gooseberry-Side-Effects

सर्जरी - Surgery

जिन लोगों की सर्जरी होने वाली है, उन्हें भी आंवले का सेवन नहीं करना चाहिए। दरअसल, आंवले में एंटीप्लेटलेट गुण होते हैं, जो खून के थक्के को बनने से रोक सकते हैं। ऐसे में, आंवले का सेवन करने से ब्लीडिंग का जोखिम बढ़ जाता है, जिससे कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं। इसलिए सर्जरी से कम से कम दो हफ्ते पहले से ही आंवले का सेवन बंद कर देना चाहिए।

लो ब्लड शुगर - Low Blood Sugar

लो ब्लड शुगर की समस्या में आंवले का सेवन नहीं करना चाहिए। कई अध्ययनों से पता चलता है कि आंवला खाने से ब्लड शुगर लेवल कम होता है। जिन लोगों का शुगर लेवल कम रहता हो, उन्हें आंवला नहीं खाना चाहिए। इससे हाइपोग्लाइसीमिया का जोखिम बढ़ सकता है। इसके अलावा, जो लोग एंटी डायबिटिक दवाओं का सेवन करते हैं, उन्हें भी डॉक्टर की सलाह के बाद ही आंवले का सेवन करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद गुड़ और सोंठ के लड्डू खाने से सेहत को मिलेंगे कई फायदे, जानें रेसिपी

ड्राई स्किन - Dry Skin

ड्राई स्किन की समस्या में आंवला नहीं खाना चाहिए। आंवले में मौजूद कुछ तत्व शरीर में डिहाइड्रेशन को बढ़ा सकते हैं। इसलिए ड्राई स्किन वाले लोग अगर आंवले का सेवन करें तो इससे यह समस्या और बढ़ सकती है। इसकी वजह से बालों में डैंड्रफ, खुजली और हेयरफॉल जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इससे बचने के लिए आंवला खाने के बाद भरपूर मात्रा में पानी पीने की सलाह दी जाती है।

अगर आप इस तरह की स्थितियों का सामना कर रहे हैं तो बेहतर है कि घी का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

 

Read Next

Karwa Chauth 2022: करवाचौथ की सरगी में खाएं ये 5 चीजें, नहीं महसूस होगी कमजोरी

Disclaimer