Doctor Verified

प्रोबायोटिक कैप्सूल खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें किन्हें लेना चाहिए और किसे नहीं

Health Benefits of Probiotic Capsules : प्रोबायोटिक्स कैप्सूल गट में गुड बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं। जिससे पाचन क्रिया दुरुस्त बनती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रोबायोटिक कैप्सूल खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें किन्हें लेना चाहिए और किसे नहीं


Health Benefits of Probiotic Capsules : आज की बदलती जीवनशैली, अनियमित खानपान और तनावपूर्ण दिनचर्या के कारण हमारी पाचन प्रणाली और इम्यून सिस्टम पर प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में प्रोबायोटिक सप्लीमेंट्स, विशेष रूप से प्रोबायोटिक कैप्सूल्स, एक बेहतर हेल्थ ऑप्शन के तौर पर सामने आए हैं।

प्रोबायोटिक्स गुड बैक्टीरिया होते हैं जो हमारे शरीर, विशेषकर आंतों (Intestines) में पाए जाते हैं और पाचन क्रिया को संतुलित रखने में मदद करते हैं। ये बैक्टीरिया शरीर में पहले से मौजूद होते हैं लेकिन जब हम एंटीबायोटिक्स लेते हैं या अनहेल्दी खाना खाते हैं तो इनकी संख्या घट जाती है। ऐसे में प्रोबायोटिक्स कैप्सूल खाने से दोबारा से गुड बैक्टीरिया की संख्या बढ़ाने में मदद मिलती है।

प्रोबायोटिक कैप्सूल के फायदे- Benefits of Probiotic Capsules

probiotic-capsules-inside

1. पाचन तंत्रिका को सुधारता है

दिल्ली की अंजना कालिया डाइट क्लीनिक की आयुर्वेदिक डॉक्टर और न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. अंजना कालिया (Dr. Anjana Kalia, Ayurvedic Doctor and Nutritionist, Anjana Kalia‘s Diet Clinic, Delhi) का कहना है कि प्रोबायोटिक कैप्सूल आंतों में गुड और बैड बैक्टीरिया का बैलेंस बनाने में मदद करते हैं। इससे कब्ज, गैस, एसिडिटी, डायरिया जैसे पाचन संबंधी समस्याओं में राहत मिलती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या सौंफ खाने से पीरियड्स जल्दी आते हैं? डॉक्टर से जानें जवाब

 

2. एंटीबायोटिक से करता है बचाव

इन दिनों लोगों को हर 2 से 3 महीने में सर्दी, खांसी और बुखार की परेशानी होती है। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए लोग एंटीबायोटिक्स का सेवन करते हैं। एंटीबायोटिक्स दवाएं न सिर्फ बीमारी को खत्म करती हैं, बल्कि पेट के गुड बैक्टीरिया को भी नष्ट कर देती हैं। प्रोबायोटिक कैप्सूल उन्हें फिर से संतुलित करने में मदद करते हैं।

3. इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है

80% से अधिक इम्यूनिटी आंतों से जुड़ी होती है। जब आंतें स्वस्थ होती हैं, तो शरीर बीमारियों से बेहतर तरीके से लड़ पाता है। डॉ. अंजना कालिया के अनुसार, प्रोबायोटिक्स कैप्सूल पेट में गुड और बैड बैक्टीरिया का संतुलन बनाकर इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाता है।

इसे भी पढ़ेंः महिलाओं के शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये 7 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

4. स्किन को बनाएं बेहतर

ये कैप्सूल स्वस्थ पाचन तंत्र को साफ करके, त्वचा को भी हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है। नियमित तौर पर प्रोबायोटिक्स कैप्सूल का सेवन करने से एक्ने, पिंपल्स और एक्जिमा की परेशानी दूर होती है।

5. मूड को बनाए बेहतर

गट-ब्रेन कनेक्शन के अनुसार, स्वस्थ आंतें डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसे मानसिक विकारों को कम कर सकती हैं। नियमित तौर पर प्रोबायोटिक्स का सेवन करने से मानसिक तनाव कम होता है। जिससे मूड स्विंग और डिप्रेशन की परेशानी दूर होती है।

इसे भी पढ़ेंः रुके हुए पीरियड्स को जल्द लाने में मदद करेगा ये हर्बल काढ़ा, न्यूट्रिश्निस्ट से जानें रेसिपी

प्रोबायोटिक कैप्सूल का सेवन किन्हें करना चाहिए- Who should take probiotic capsules?

बार-बार पेट की समस्या (कब्ज, गैस, डायरिया) वाले लोगों को

एंटीबायोटिक कोर्स के बाद रिकवरी में

कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग

महिलाएं जिन्हें बार-बार यूटीआई या यीस्ट इन्फेक्शन होता है

वजन कम करने की कोशिश कर रहे लोग (सप्लीमेंट के रूप में)

इसे भी पढ़ेंः प्रोटीन की कमी की वजह से हो सकती हैं ये 5 दुर्लभ बीमारियां, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

किन्हें प्रोबायोटिक कैप्सूल नहीं लेने चाहिए- Who should not take probiotic capsules?

  • गंभीर रोगों से पीड़ित मरीज (जिनकी इम्यूनिटी कमजोर हो चुकी है)
  • बिना डॉक्टर की सलाह के छोटे बच्चे या बुजुर्ग
  • ऑटोइम्यून रोगों से पीड़ित व्यक्ति, जैसे लुपस, रूमेटाइड अर्थराइटिस

इसे भी पढ़ेंः UTI इंफेक्शन क्या है? जानें महिलाओं में इसके लक्षण और बचाव के उपाय

प्रोबायोटिक के नेचुरल सोर्स- Natural sources of probiotics

अगर आप प्रोबायोटिक कैप्सूल का सेवन नहीं करना चाहते हैं, तो प्राकृतिक सोर्स से भी इसे प्राप्त कर सकते हैं। अपने खाने में नियमित तौर पर दही, छाछ, अचार (फर्मेंटेड), कांजी और केफिर को शामिल करें। इस तरह के खाद्य पदार्थों में पर्याप्त मात्रा में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो पेट में गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं।

निष्कर्ष

डॉ. अंजना कालिया के साथ बातचीत के आधार पर हम ये कह सकते हैं कि प्रोबायोटिक कैप्सूल आज के समय में एक सरल लेकिन प्रभावी तरीका है शरीर की पाचन शक्ति और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने का। हालांकि प्रोबायोटिक्स कैप्सूल का सेवन सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।

FAQ

  • प्रोबायोटिक कैप्सूल क्या काम करते हैं?

    प्रोबायोटिक कैप्सूल ऐसे सप्लीमेंट होते हैं जिनमें लाभकारी जीवित बैक्टीरिया या यीस्ट होते हैं, जो शरीर विशेषकर पाचन तंत्र की सेहत सुधारने में मदद करते हैं। 
  • प्रोबायोटिक कब खाना चाहिए?

    प्रोबायोटिक्स गट में गुड बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं। इसलिए इनका सेवन लंच में करना बहुत फायदेमंद होता है। अगर आप प्रोबायोटिक्स कैप्सूल का सेवन कर रहे हैं, तो इसे लेना का समय एक्सपर्ट से जरूर पूछें।
  • पेट के लिए कौन सा प्रोबायोटिक सबसे अच्छा है?

    पेट के लिए लैक्टोबैसिलस, बिफीडोबैक्टीरियम और सैक्रोमाइसिस बोलेआर्डी जैसे प्रोबायोटिक्स फायदेमंद होते हैं। लेकिन इनका सेवन सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। अगर ज्यादा मात्रा में इन प्रोबायोटिक्स को लिया जाए, तो ये गट हेल्थ को बिगाड़ सकते हैं

 

 

 

Read Next

गर्मियों में कब्ज, गैस और अपच से छुटकारा पाने के ल‍िए खाएं ये 5 फूड्स, पेट को म‍िलेगी राहत 

Disclaimer