खुजली होने पर अपामार्ग का काढ़ा बनाकर उससे नहाइए, इससे खुजली दूर होती है। सिरदर्द होने पर अपामार्ग को पानी से घिस कर लेप करने से सिर में होने वाला दर्द समाप्त होता है। पथरी होने पर अपामार्ग क्षार को ठंडे पानी के साथ सेवन करने पर पथरी निकल जाती है। हलांकि यह जानकारी विशेषज्ञों के आधार पर जुटाई गई है और इसके सेवन से पहले डॉक्टर से एक बार जरूर बात कर लें।
Image Source - sriayurveda.wordpress.
Read More Articles on Ayurveda in Hindi.
टॉप स्टोरीज़
Disclaimer