Hartalika Teej 2023: इस फेस्टिव सीजन चाहिए ग्लोइंग स्किन और शाइनी बाल? तो इन 6 ब्यूटी टिप्स को न करें नजरअंदा

Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज आने में कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में इन खास ब्यूटी टिप्स को फॉलो करके आप निखरी त्वचा और शाइनी बाल पा सकती हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
Hartalika Teej 2023:  इस फेस्टिव सीजन चाहिए ग्लोइंग स्किन और शाइनी बाल? तो इन 6 ब्यूटी टिप्स को न करें नजरअंदा

Hartalika Teej Beauty Tips In Hindi: हरतालिका तीज का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं। इस दौरान कुछ कुवारी लड़कियां भी अच्छे वर की कामना के लिए व्रत रखती हैं। कुछ महिलाएं व्रत की तैयारियां पहले ही शुरू कर देती हैं। खाने के मेन्यू से लेकर मैचिंग कपड़ों तक, हर चीज पहले से तय करके रखती हैं। त्यौहार से पहले ही महिलाएं अपनी त्वचा और बालों की केयर करना भी शुरू कर देती हैं, जिससे त्यौहार वाले दिन वो सबसे अलग दिख सके। चेहरे पर चमक लाने के लिए कई महिलाएं डॉक्टर की बिना सलाह के कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लगती है, जो साइड इफेक्ट होने का कारण भी बन सकता है। लेकिन अगर ऐसे में कुछ ब्यूटी टिप्स को फॉलो किया जाए, तो त्वचा में निखार और बालों में शाइन बनाई रखी जा सकती है। आइए इस लेख के माध्यम से जानें हरतालिका तीज के लिए कुछ खास ब्यूटी टिप्स।

haritalika teej skin care

स्किन को हाइड्रेटेड रखें

अगर आपकी स्किन हाइड्रेट है, तो आपके चेहरे पर प्राकृतिक निखार बना रहेगा। लेकिन अगर आप खुद को हाइड्रेटेड नहीं रखती हैं, तो इससे त्वचा पर ड्राईनेस और डलनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके कारण त्यौहार वाले दिन आपकी स्किन डल नजर आ सकती है। 

घरेलू उपायों को ट्राई करें

त्वचा और बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए दादी-नानी के पुराने नुस्खे काफी असरदार साबित हो सकते हैं। यह चेहरे पर प्राकृतिक निखार बनाए रखते हैं, साथ ही इनसे साइड इफेक्ट्स होने की संभावनाएं भी कम होती हैं। इसलिए सप्ताह में 2 बार होम मेड फेस मास्क और हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।  

इसे भी पढ़े- Hartalika Teej Vrat 2023: पहली बार रख रही हैं हरतालिका तीज का व्रत, तो जानें ये 5 जरूरी बातें

सनस्क्रीन अवॉइड न करें

सनस्क्रीन न सिर्फ आपको त्वचा की किरणों से बचाने में मदद करेगी, बल्कि इससे स्किन क्वालिटी भी इंप्रूव होगी। इसलिए अपने स्किन केयर रूटीन में सनस्क्रीन कभी अवॉइड न करें। साथ ही धूप में जाने से पहले चेहरे और बालों को कवर करके जाना न भूलें। 

केमिकल फ्री प्रोडक्ट चुनें

स्पेशल डे पर तैयार होने के लिए हम न जाने कितने ही स्किन एंड हेयर केयर प्रोडक्टस ट्राई करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इनमें मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन और बालों को नुकसान भी कर सकते हैं। इसलिए ऐसे ब्यूटी प्रोडक्टस चुनें जिनमें केमिकल्स का मात्रा कम हो।

फेस क्लींजिंग अवॉइड न करें

त्वचा की क्लींजिंग रोज करें और दिन में 2 बार चेहरा जरूर धोएं। इससे चेहरे पर गंदगी नहीं जमेगी और आपकी स्किन ग्लो भी करेगी। इसके साथ ही सप्ताह में 2 बार स्क्रब जरूर इस्तेमाल करें, इससे त्वचा की गहराई से सफाई होगी और स्किन ग्लोइंग बनी रहेगी। 

इसे भी पढ़े- Hartalika Teej 2023: किसी बीमारी की दवा चल रही है, तो हरतालिका तीज के व्रत में रखें इन बातों का ध्यान

हीटिंग टूल्स कम इस्तेमाल करें

अगर आपको बालों में सॉफ्टनेस और शाइन चाहिए, तो आज से ही हीटिंग टूल्स इस्तेमाल करना कम कर दें। क्योंकि हीट बालों को डैमेज करने और बेजान बनाने का कारण बन सकती है, जिस कारण त्यौहार वाले दिन आपके बाल फ्रिजी भी नजर आ सकते हैं। 

इन 6 टिप्स की मदद से आप हरतालिका तीज के त्यौहार से पहले अपनी त्वचा और बालों को तैयार कर सकते हैं।

Read Next

टैनिंग दूर करने के लिए इस्तेमाल करें राइस वॉटर, निखर उठेगा चेहरा

Disclaimer