लंबे बालों में आप कई तरह की स्टाइल ट्राई कर सकती हैं, लेकिन यदि आपके बाल घुंघराले हैं तो बालों की स्टाइल के बारे में विकल्प चुनिंदा ही रह जाते हैं। छोटे बालों वाली महिलाओं को भी अपने बालों को नया लुक देने में परेशानी होती है। लंबे बालों वाले आसानी से कोई भी हेयर स्टाइल बना लेते हैं। घुंघराले बालों में हेयर स्ट्रेटनिंग कराने में भी दिक्कत आती है। इस लेख के जरिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे हेयर स्टाइल जिन्हें आप आजमाकर आप घुंघराले बालों में भी सबसे अलग लगेंगी।
- स्टाइलिश हेयर स्टाइल बनाने के लिए स्ट्रेट हेयर होने जरूरी हैं। लेकिन फिर भी आप आपके बाल घुंघराले हैं और आप बालों को अलग लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए आपको बालों पर स्ट्रेटनिंग करवानी होगी तभी आप नए लुक का मजा ले सकती हैं।
टॉप स्टोरीज़
- स्ट्रेटनिंग में आपके बाल सीधे हो जाएंगे और आप अपनी मर्जी के हेयर स्टाइल को बनवा सकती हैं।
- स्ट्रेटनिंग प्रोफेशनल्स के द्वारा ही की जाती है क्योंकि सही और अच्छी तरह से आप घर में हेयर स्ट्रेटनिंग नहीं कर सकती। हेयर स्ट्रेटनिंग आप तभी करवा सकती हैं जब आप आपके एक महीने तक कलर न किए गए हो या फिर किसी और ट्रीटमेंट से खराब न हुए हो।
- आमतौर पर घुंघराले बालों को बहुत केयर की जरूरत होती है ऐसे में जब भी आप घर पर हो तो बालों की पोनी बना सकते हैं जो कि एक अच्छा हेयर स्टाइल है।
- बाहर जाते समय आप घुंघराले बालों को एक छोटे से रूमाल से कवर कर बालों पर रिब्बन बांध सकते हैं जो कि अपने आप में अलग हेयर स्टाइल है।
- घुंघराले बालों को अलग लुक देने के लिए बाद आप बालों को पीछे से पकड़कर बीच में से क्लच भी कर सकते हैं, इससे आपका लुक ओरों से डिफरेंट लगेगा।
- यदि आपको छोटे बाल पसंद हैं तो घुंघराले बालों को आप छोटा करके बॉब कट भी करवा सकते हैं इससे आपके बाल घने और खूबसूरत लगेंगे।
- बालों को खोलकर रखना आम बात है और खुले बालों में महिलाएं सुंदर भी लगती है लेकिन आप घुंघराले बालों को बहुत अधिक समय तक खोलकर नहीं रख सकते आपके बाल खराब हो सकते हैं। ऐसे में अकसर आपको बाल बांधने पड़ते है। बालों को बांधने की शैली में आप बालों के स्टाइल नया प्रयोग कर सकते हैं, इसके लिए बालों को पिनअप कर स्टाइलिश जुड़े से बांध सकते हैं जो कि आपको भव्य लुक देगा।
- आजकल कुछ भी असंभव नहीं यही बात बालों के स्टाइल के मामले में भी लागू होती है आप आधुनिक तकनीकों को प्रयोग कर कोई भी मनचाहा हेयर स्टाइल करवा सकती हैं। हालांकि ये तकनीक थोड़ी महंगी जरूर साबित होगी।
Disclaimer