डैंड्रफ दूर कर बालों को खूबसूरत बनाएंगे ये 5 हेयर मास्क

डैंड्रफ की समस्या सर्दियों में सबसे ज्यादा होती है। डैंड्रफ बालों को कमजोर करता है इसलिए समय पर सही तरीके से इसका इलाज जरूरी है वर्ना कई बार इसकी वजह से गंजापन भी हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डैंड्रफ दूर कर बालों को खूबसूरत बनाएंगे ये 5 हेयर मास्क

डैंड्रफ की समस्या सर्दियों में सबसे ज्यादा होती है। इसकी वजह से कई लोग गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचने लगते हैं क्योंकि डैंड्रफ बालों से गिरते हैं तो गहरे रंग पर जल्दी नजर आते हैं, जिसकी वजह से लोगों को शर्मिन्दा होना पड़ता है। डैंड्रफ की वजह से बालों का टूटना, उनमें रूखापन और कई अन्य समस्याएं शुरू हो जाती हैं। डैंड्रफ बालों को कमजोर करता है इसलिए समय पर सही तरीके से इसका इलाज जरूरी है वर्ना कई बार इसकी वजह से गंजापन भी हो सकता है। डैंड्रफ की मुख्य वजह बालों की देखभाल न करना है लेकिन इसके कई और कारण भी हो सकते हैं। कई बार मौसम में बदलाव से, नशीले पदार्थों के सेवन से या हार्मोन के असंतुलन से भी डैंड्रफ हो जाता है। इससे बचाव के लिए बालों की ठीक तरह से साफ-सफाई और अच्छी डाइट जरूरी है। इसके अलावा कुछ विशेष हेयर मास्क हैं, जिनसे आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें:- इस तरह से रखें अपने बालों का ख्‍याल

ओटमील मास्क

ओटमील आपके बालों को जरूरी पोषण देता है और डैंड्रफ को खत्म करता है। इसका मास्क बनाना आसान है। सबसे पहले आधा कप ओटमील, एक चम्मच बादाम का तेल और चार चम्मच गुनगुना दूध लें। इसे अच्छी तरह मिलाएं और सर्कुलर मोशन में स्कैल्प पर लगाएं। इस पेस्ट को बालों में एक घंटे तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से अच्छे से धो लें। ये मास्क हफ्ते में दो बार लगाएं, डैंड्रफ ठीक हो जाएगा।

दही-लेमन मास्क

दही और नींबू में विटामिन सी होता है। इसका हेयर मास्क बालों के लिए फायदेमंद है। मास्क बनाने के लिए एक कप दही में दो चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं और सूखने दें। एक घंटे बाद गुनगुने पानी से सिर धुलकर नारियल का तेल लगाएं। दही और नींबू आपके डैंड्रफ को खत्म करेंगे जबकि शहद से बालों को पोषण और नमी मिलती है।

हिबिस्कस मास्क

हिबिस्कस एक तरह का फूल होता है जिसे हिंदी भाषी गुड़हल का फूल कहते हैं। इस फूल में कई तत्व होते हैं जो स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। ये मास्क बनाने के लिए गुड़हल के 6-7 फूलों को पीनी में उबाल लें। उबालने के बाद इन फूलों को पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में तीन चम्मच गुनगुना नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और सूखने के लिए छोड़ दें। लगभग दो घंटे बाद सिर को अच्छी तरह से धुल लें। गुड़हल में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और अमीनो एसिड होता है। इसे बालों में लगाने से बाल मजबूत होते हैं और डैंड्रफ भी खत्म होता है।

इसे भी पढ़ें:- गुड़हल होता है बालों के लिए बेहद खास, जानें फायदे

अंडा मास्क

अंडा बालों के लिए बड़ा फायदेमंद है। इसी लिए अंडे का इस्तेमाल कई शैम्पू और बालों के प्रोडक्ट में किया जाता है। अंडे का मास्क बनाने के लिए इसके सफेद वाले भाग को अलग कर लें। इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें। ये गाढ़े सफेद पेस्ट में बदल जाएगा। अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छे से लगाकर मसाज करें। इस पेस्ट को आधे घंटे तक बालों में लगा रहने दें और फिर सिर को धुल लें। अंडा आपके बालों को सिल्की बनाता है और इससे डैंड्रफ भी दूर होता है।

बनाना मास्क

केले में कई औषधीय गुण होते हैं और ये पेट के साथ-साथ बालों के लिए भी अच्छा है। इसका मास्क बनाने के लिए आपको पके हुए केले चाहिए। केले को अच्छे से मैश कर लें या मिक्सर में पीस लें। फिर इसमें एक चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच बादाम का तेल डालें। इसे अच्छे से मिलाकर बालों में जड़ों से लगाएं। ये मास्क बालों को नमी भी देगा और इससे डैंड्रफ भी खत्म हो जाएगा।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Hair Care In Hindi

Read Next

आजकल खूब ट्रेंड में हैं पुरुषों के ये 5 हेयर स्टाइल

Disclaimer