Doctor Verified

ग्लूकोमा (काला मोतियाबिंद) क्यों होता है? जानें इसके शुरुआती लक्षण

Glaucoma in Hindi: ग्लूकोमा की गंभीरता से बचने के लिए इसके शुरुआती लक्षणों की पहचान करना बहुत जरूरी है। जानें, ग्लूकोमा के लक्षण और कारण
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्लूकोमा (काला मोतियाबिंद) क्यों होता है? जानें इसके शुरुआती लक्षण


Glaucoma in Hindi: ग्लूकोमा एक ऐसी समस्या है, जिससे आजकल कई लोग परेशान हैं। यह तब विकसित होती है, जब ऑप्टिक नर्व क्षतिग्रस्त हो जाती है। ऐसा अकसर तब होता है, जब आंखों में दबाव बढ़ने लगता है। यानी जब आंखों में दबाव ज्यादा होता है, तो तरल पदार्थ आंखों के अंदर भर जाता है। इसकी वजह से दृष्टि धुंधली होने लगती है। इतना ही नहीं ग्लूकोमा अंधेपन का कारण भी बन सकता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ग्लूकोमा के शुरुआती लक्षणों को व्यक्ति समझ नहीं पाता है और धीरे-धीरे स्थिति गंभीर रूप ले लेती है। इसलिए ग्लूकोमा की गंभीरता से बचने के लिए आपको इसके शुरुआती लक्षणों और कारणों पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। तो चलिए विश्व ग्लूकोमा सप्ताह (World Glaucoma Week 2023 in Hindi) के मौके पर, नई दिल्ली में एएसजी नारंग आई सेंटर में ग्लूकोमा के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. देवेन तुली से जानते हैं ग्लूकोमा के लक्षण और कारण-

ग्लूकोमा के लक्षण- Glaucoma Early Symptoms in Hindi

ग्लूकोमा के लक्षण इसके प्रकार और स्टेज पर निर्भर करते हैं। ग्लूकोमा का कोई शुरुआती लक्षण नहीं होता है, जैसे-जैसे स्थिति बिगड़ती है, ग्लूकोमा के लक्षणों का अनुभव शुरू होने लगता है।  तो चलिए, जानते हैं ग्लूकोमा के लक्षण-

ओपन-एंगल ग्लूकोमा 

  • प्रारंभिक अवस्था में कोई लक्षण महसूस नहीं होता है।
  • धीरे-धीरे साइड विजन में पैची ब्लाइंड स्पॉट होने लगते हैं। 
  • सेंट्रल की चीजों को देखने में कठिनाई होना

इसे भी पढ़ें- क्या ग्लूकोमा ठीक हो सकता है? जानें इसके इलाज पर क्या कहते हैं डॉक्टर

 

glaucoma symptoms

एक्यूट एंगल-क्लोजर ग्लूकोमा

  • तेज सिर दर्द 
  • आंखों में तेज दर्द 
  • मतली या उलटी 
  • धुंधली दृष्टि 
  • आंखों का लाल होना

नॉर्मल-स्ट्रेस ग्लूकोमा 

  • प्रारंभिक अवस्था में कोई लक्षण नहीं 
  • धीरे-धीरे धुंधलापन नजर आना
  • साइड विजन का नुकसान

बच्चों में ग्लूकोमा

  • क्लाउडी आईज 
  • पलक झपकना 
  • बिना रोए आंसू निकलना
  • धुंधली दृष्टि 
  • सिर दर्द

ग्लूकोमा के कारण- Glaucoma Causes in Hindi

जिस तरह ग्लूकोमा के लक्षण इसके प्रकार और स्थिति पर निर्भर करते हैं, उसी तरह इसके कारण भी इन्हीं दो चीजों पर निर्भर करते हैं। आइए, डॉक्टर तुली से जानते हैं ग्लूकोमा के कारण-

ओपन एंगल ग्लूकोमा 

यह ग्लूकोमा का सबसे आम प्रकार है। इसमें आइरिस और कॉर्निया द्वारा बना जल निकासी कोण (Drainage Angle) खुला रहता है। लेकिन ड्रेनेज सिस्टम के अन्य हिस्से ठीक से नहीं निकलते हैं। इसकी वजह से आंखों में धीरे-धीरे दबाव बढ़ता है, फिर देखने में दिक्कत होनी शुरू हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें- ग्लूकोमा की समस्या में करें ये 5 योग, बढ़ेगी आंखों की रोशनी

एंगल-क्लोजर ग्लूकोमा 

एंगल-क्लोजर ग्लूकोमा का एक ऐसा रूप है, जिसमें आइरिस फूल (उभरी हुई) जाती है। उभरी हुई आइरिस Drainage Angle को पूरी तरह से अवरुद्ध कर देती है। इसकी वजह से द्रव आंखों के माध्यम से नहीं निकल पाता है और दबाव बढ़ जाता है। यह अचानक या धीरे-धीरे हो सकता है। 

glaucoma causes

नॉर्मल-टेंशन ग्लूकोमा

आंखों का दबाव सामान्य होने पर भी ऑप्टिक नर्व डैमेज क्यों हो जाती है, इसका सही कारण अभी तक कोई नहीं जानता है। लेकिन ऑप्टिक नर्व सेंसिटिव हो सकती है या फिर रक्त प्रवाह कम हो सकता है। ऐसा तब होता है, जब धमनियों में फैटी जमा के निर्माण की वजह से रक्त का प्रवाह सीमित होने लगता है। 

बच्चों में ग्लूकोमा

अधिकतर लोगों को लगता है कि ग्लूकोमा सिर्फ बुजुर्गों को ही होता है। लेकिन यह एक मिथ है, क्योंकि ग्लूकोमा नवजात शिशुओं और बच्चों को भी हो सकता है। यानी बच्चों में जन्म के साथ या फिर कुछ वर्षों के बाद ग्लूकोमा विकसित हो सकता है। यह जल निकासी को अवरुद्ध कर सकता है या फिर ऑप्टिक नर्व के डैमेज होने का कारण बन सकती है।

Read Next

एक आंख से धुंधला दिखने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें इस समस्या से बचाव के टिप्स

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version