गर्मियों में लड़कियां इन 8 फैशन टिप्स से दिख सकती हैं स्टाइलिश

हर किसी की चाहत होती है कि वो फैशनेबल और स्टाइलिश दिखे मगर अक्सर लड़कियां फैशन को लेकर कंफ्यूज होती हैं। फैशन की गलत समझ के कारण कई बार आप ऐसे कपड़े भी चुन लेती हैं जो न तो कंफर्टेबल होते हैं और न ही आप पर सूट करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में लड़कियां इन 8 फैशन टिप्स से दिख सकती हैं स्टाइलिश


गर्मी का मौसम लाख बुरा हो लेकिन एक मामले में अच्छा होता है और वो है फैशन। इस मौसम में स्टाइलिश और कूल दिखना ज्यादा आसान है क्योंकि गर्मियों में अलग-अलग कपड़े और स्टाइल ट्राई कर सकती हैं जबकि सर्दियों में वही बोरिंग स्वेटर, जैकेट और मोटे कपड़े। हर किसी की चाहत होती है कि वो फैशनेबल और स्टाइलिश दिखे मगर अक्सर लड़कियां फैशन को लेकर कंफ्यूज होती हैं। फैशन की गलत समझ के कारण कई बार आप ऐसे कपड़े भी चुन लेती हैं जो न तो कंफर्टेबल होते हैं और न ही आप पर सूट करते हैं।
गर्मियों में एक तरफ जहां हल्के रंग के कपड़े आंखों और शरीर को सुहाते हैं वहीं सर्दियों में चटख रंग पसंद आते हैं। गर्मियों के मौसम में महिलाओं को ऐसे कपड़ों की जरूरत होती है जो फैशनेबल होने के साथ-साथ आरामदायक भी हों। आइए जानें खुद को फैशनेबल बनाने के लिए क्या किया जा सकता है।

कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखें

सही कपड़े चुनने के बावजूद हम अक्‍सर सही रंग का चुनाव नहीं कर पाते हैं। मौसम के हिसाब से रंगों का चुनाव न केवल आपको, दूसरों को भी सुकून देगा। मिसाल के तौर पर गर्मियों में चटक पीले, लाल, रानी इस किस्म के रंगों से दूरी बना कर रखें। सफेद, लेमन, मोव, लाइट पिंक, पीच, गाजरी, आसमानी जैसे हल्के रंगों में अपने कपड़ों का चुनाव करें।

स्कर्ट का चुनाव

अगर आप फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो मौसम के हिसाब से स्कर्ट का चुनाव करना अच्छा विकल्प हो सकता है। गर्मियों में घुटनों तक लंबी स्कर्ट खासा ट्रेंड में रहती है। दुबले-पतले लोग ज्यादा घेर वाली और मोटे लोग पेंसिल फिट स्कर्ट पहनें। स्कर्ट फॉर्मल है या डेली वीयर, इसके हिसाब से टॉप का चुनाव करें। एथेनिक प्रिंट वाली स्कर्ट, काला या सफेद टॉप, बांधनी दुपट्टा और कोल्हापुरी चप्पल से आप फैशन दिवा बना सकती है।

इसे भी पढ़ें:- इन आसान टिप्स से नहीं फैलेगा काजल और आंखें दिखेंगी खूबसूरत

स्टॉल भी है जरूरी

गर्मियों में बाहर निकलते समय स्कार्फ या स्टोल जहां कड़ी धूप से बचाता है, वहीं उनका फैशन स्टेटमेंट भी होता है। कपड़े का यह छोटा सा टुकड़ा जहां धूप से सुरक्षित रखता है, वहीं बालों को भी बचाता है, जिससे बाल रूखे नहीं होते। बाजार में तरह-तरह के फैशनेबल स्कार्फ मौजूद हैं जिसे आप आसानी से खरीद सकती हैं।

फुट वियर

गर्मियों में फुटवियर भी बदलने का वक्त होता है। तरह-तरह के सैंडल स्टाइलिश फ्लीप-फ्लॉप, रंग-बिरंगे कैनवस जूते और ब्राइट स्लीपर इन दिनों ट्रेंडी लुक के साथ सुकून भी देते हैं।

इसे भी पढ़ें:- गर्मियों में आकर्षक हेयर स्‍टाइल

सन ग्लासेज

गर्मियों का सबसे ज्यादा प्रभाव आंखों पर पड़ता है। यूवी (पराबैंगनी) किरणों से आंखों को बेहद नुकसान हो सकता है। इसलिए सनग्लासेस बहुत जरूरी हैं। जब भी धूप में बाहर निकलें सनग्लासेस जरूर पहनें। अब तो सनग्लासेस की काफी वैरायटी बाजार में मौजूद हैं। गर्मियों में अपने लिए फंकी शेप के और कलरफुल ग्लास वाले चश्मे खरीदें। युवतियों के लिए लाल, ग्रे, ग्रीन या ब्राउन बेहतर विकल्प हैं। चाहें तो अपने कपड़ों से मेल खाते फ्रेम के सनग्लासेस खरीद सकती हैं। इन छोटी-छोटी एक्सेसरीज का ध्यान रखकर आप गर्मियों में भी ट्रेंडी बनी रह सकती हैं और कूल दिख सकती हैं।

जूट बैग को अपनाएं

यूं तो लेदर बैग को सबसे अच्छा माना जाता है पर आजकल इको फ्रेंडली चीजें ट्रेंड में हैं। लिहाजा जूट और कपड़े के बैग लोगों को काफी पंसद आ रहे हैं। इस बार गर्मियों में इन्हें अपनाएं। इको फ्रेंडली होने के साथ ये सस्ते और मजबूत भी होते हैं। आप चाहें तो दो-तीन अलग-अलग तरह के बैग खरीद लें और बदल-बदल कर इस्तेमाल करें। इन्हें आसानी से घर में धोया भी जा सकता है और लेदर बैग की तरह ये गर्मी में आपको  चुभेंगे नहीं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Fashion & Style in Hindi

Read Next

पैरों की खूबसूरती के लिए चलते-फिरते करें ये 2 काम, नहीं पड़ेगी पेडिक्योर की जरूरत

Disclaimer