
फोड़े-फुंसी, दाद-खाज, खुजली, सोरायसिस, मुंहासे, झाइयां आदि कई ऐसे चर्म रोग एक ऐसी समस्या है, जिससे दुनिया की ज्यादातर आबादी परेशान है। ये ऐसी समस्याएं हैं जो त्वचा के ऊपर साफ दिखती हैं। इनके लिए कई प्राकृतिक उपचार हैं, जिससे चर्मरोगों का इलाज किया जा सकता है। इन चर्म रोगों में फोड़े-फुंसी सबसे आम है, जिसके लिए हम आपको प्राकृतिक तरीके से इसे ठीक करने के उपाय बता रहे हैं।
फोड़े-फुंसी का मुख्य कारण आपका दूषित रक्त है। इसके अलावा कई बार संक्रमण की वजह से इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर यह गर्मियों में पसीने की वजह से या फिर बारिश के दिनों में संक्रमण की वजह से हो सकता है। इसके उपचार के लिए काली मिर्च का प्रयोग वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में किया जाता है। ये एक ऐसी औषधि है जो हर भारतीय घरों मिल जाएगी।
आयुर्वेद के अनुसार, काली मिर्च में कई ऐसे औषधीय गुण हैं जो चर्मरोगों का इलाज करने में सक्षम हैं। आज यहां हम आपको फोड़े-फुंसियों के उपचार के लिए काली मिर्च के प्रयोग के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
फोड़े-फुंसी के लिए काली मिर्च का प्रयोग
फोड़े-फुंसी के इलाज में काली मिर्च बहुत फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण फोड़े-फुंसियों का सफाया करने में मदद करते हैं। यह फोड़े-फुंसी के कारण होने वाली सूजन और दर्द को दूर करती है। और इससे फुंसी अपने आप गायब हो जाती है।
काली मिर्च का प्रयोग
- सबसे पहले आप काली मिर्च के कुछ दानें लें
- काली मिर्च को कूट लें और उसमें थोड़ा पानी मिला लें।
- काली मिर्च और पानी को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
- इस मिश्रण को फोड़े के ऊपर त्वचा पर लगाएं।
- इसको लगाते ही आपको असर दिखने लगेगा।
- काली मिर्च लगाने के साथ दर्द और सूजन कम होने लगेगा।
- काली मिर्च पेस्ट को लगाने के कुछ घंटों बाद ही फोड़े-फुंसी का दायरा कम होने लगेगा।
- अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो काली मिर्च के प्रयोग से पहले एक बार चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें : दवाओं के बिना कैसे पाएं फोड़े-फुंसियों से छुटकारा
चर्मरोगों से बचाव भी है जरूरी
फोड़े-फुंसी जैसे चर्म रोग न हों इसके लिए जरूरी है कि आप अपने आसपास सफाई रखें। हमेशा साफ सुथरे कपड़े पहनें। किसी तरह के संक्रमण होने पर तुरंत चिकित्क की सलाह लें। कुछ चर्मरोग छूने से भी फैलते हैं। ऐसे में यदि आपके घर में या किसी दोस्त को किसी प्रकार की समस्या है तो उसके कपड़े का इस्तेमाल न करें, चुंबन या त्वचा के स्पर्श से बचें।
Read More Articles on Home Remedies