जीन थेरेपी से होगा डायबिटीज का इलाज!

वैज्ञानिकों ने जीन थेरेपी के जरिए चूहों में टाइप-2 डायबिटीज और मोटापे के इलाज के लिए स्किन ट्रांसप्लांट का इस्तेमाल किया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
जीन थेरेपी से होगा डायबिटीज का इलाज!

डायबिटीज का कोई पर्नामेंट इलाज अभी तक नहीं आया है और सालों से वैज्ञानिक डायबिटीज के पर्नामेंट इलाज की खोज में लगे हुए है। इसी बीच वैज्ञानिकों ने जीन थेरेपी के जरिए चूहों में टाइप-2 डायबिटीज और मोटापे के इलाज के लिए स्किन ट्रांसप्लांट का इस्तेमाल किया है।

डायबिटीज के मरीजों का ऐसा होना चाहिए ब्रेकफास्‍ट!

यूएस की यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के शोधकर्ताओं ने मौजूदा इम्यून सिस्टम के साथ चूहों से चूहों का स्किन ट्रांसप्लांट का मॉडल तैयार किया है। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाओयांग वू का मानना है कि चूहों में जीन थेरेपी सुरक्षित और स्थिर होने की संभावना है और उन्हें उम्मीद है कि इंसानों पर भी ये थेरेपी ये सफल होगी।

शोधकर्ताओं ने सीआरआईएसपीआर आधारित टेक्नॉलोजी से जन्मे एक चूहे के स्किन स्टेम सेल्स में बदलाव किया ताकि सेल्स पेप्टाइड को छुपा सके जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है। चूहे में सेल्स ट्रांसप्लांट करने से इंसुलिन स्राव बढ़ता दिखा और हाई-फैट डाइट से बढ़ता वजन कम दिखाई दिया और साथ ही इंसुलिन का लेवल नियंत्रि‍त होते दिखा।


ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles on Diabetes In Hindi

Read Next

मधुमेह के मरीज घास पर नंगे पांव चलें, स्वस्थ रहें

Disclaimer