फटी एड़ि‍यों को 5 दिन में मुलायम बनायेगा ये तरीका

क्‍या आप भी फटी एड़ि‍यों से परेशान हैं? और फटी एड़ियों के कारण अपनी पसंदीदा सैंडिल नही पहन पा रही हैं? तो ये घरेलू उपाय 5 दिन में आपकी एड़ियां को कोमल, मुलायम और खूबसूरत बना देगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
फटी एड़ि‍यों को 5 दिन में मुलायम बनायेगा ये तरीका


यूं तो एड़ि‍यों को फटना एक आम बात है लेकिन फटी एड़ियां देखने में तो बेहद बुरी लगती ही हैं साथ ही पैरों की खूबसूरती को भी बिगाड़ देती है। एड़ि‍यों के फटने के कई कारण होते हैं जैसे साफ सफाई ना रखना, गलत जूते या मोजे पहनना, नमी की कमी होना, पैरों की देखभाल ना होना, ड्राई एयर और यहां तक अनियमित खानपान, विटामिन ई की कमी, कैल्शियम व आयरन की पर्याप्त मात्रा ना मिलने के कारण भी एड़ियां फट जाती हैं। हालांकि बाजार में कई ऐसी क्रीम मौजूद हैं जो फटी एड़ियों को ठीक करने का दावा करती हैं। लेकिन फटी एड़ि‍यों से बचने के लिए घरेलू उपचार बेहतर रहता है आइए जानें कौन सा है ये घरेलू उपाय। 

cracked heel in hindi

इसे भी पढ़े : फटी एड़ियों के लिए आजमायें ये घरेलू नुस्खे

अक्सर हम अपने चेहरे को निखारने पर तो पूरा ध्यान देते हैं लेकिन पैरों की तरह ध्‍यान नहीं देते। इसी कारण फटी एड़ियों की शिकायत होने लगती है। और समय के साथ यह समस्या बढ़ती ही चली जाती है। क्‍या आप भी फटी एड़ि‍यों के कारण परेशान हैं? और फटी एड़ियों के कारण अपनी पसंदीदा सैंडिल नही पहन पा रही हैं? और फटी एड़ियों को मुलायम, कोमल और खूबसूरत बनाने के लिए बहुत से ब्यूटी टिप्स अपना चुकी हैं लेकिन फिर भी फर्क नजर नहीं आ रहा। तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बतायेंगे, जिससे आप अपनी फटी एड़ि‍यों को 5 दिन में मुलायम बना सकती है।


सामग्री

  • एस्पिरिन - 10
  • अल्‍कोहल - 1 कप
  • हल्दी पाउडर - 1 चम्‍मच

इसे भी पढ़े : फटी एड़ि‍यों के दर्द से छुटकारा दिलायेंगे ये घरेलू उपाय


बनाने और लगाने का तरीका

  • फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए पैरों के लिए पैक बनाने के लिए-
  • एंटी-फंगल गुणों से भरपूर एस्पिरिन की गोलियों को पीसकर चूर्ण बना लें।
  • उसके बाद एक बाउल को लेकर उसमें अल्कोहल डाल लें।
  • फिर इसमें हल्‍दी पाउडर डालकर अच्‍छे से मिक्‍स करना है।  
  • अब इस पेस्‍ट को ढक कर 24 घंटों के लिए ऐसे ही रहने दें।
  • 24 घंटों के बाद इस पेस्‍ट को रोजाना अपने पैरों पर लगाए।
  • अब पैरों में सूती मोजे पहन लें। पूरी रात इसे ऐसे ही लगा रहने दें।
  • सुबह के समय इसे पानी से धो लें और मॉश्‍चराइजिंग क्रीम लगा लें।
  • 5 दिन इस उपाय को करने से आपकी फटी एड़ियां फिर से बन जाएगी।

तो देर किस बात की अगर आप भी फटी एड़ियों से परेशान हैं तो आज ही इस उपाय को ट्राई करें। 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles on Feet Care in Hindi

Read Next

आरंडी का तेल अपनाएं, आंखों के नीचे के काले घेरों से छुटकारा पाएं

Disclaimer