
अगर आप भी अपने झड़ते बालों से परेशान हैं तो आज से ही अपनाएं ये काले बीज के तेल का नुस्खा, तेजी से मिलेगी बालों को मजबूती।
बाल झड़ने की समस्या से सिर्फ आप ही नहीं बल्कि आजकल ज्यादातर लोग इस समस्या से परेशान हैं। इसके कारण आप अपनी जीवनशैली में कई बदलाव करते हैं और कई तरह के तरीके अपनाते हैं। लेकिन बावजूद इसके आपको झड़ते बालों से छुटकारा नहीं मिल पाता। बालों के झड़ने की समस्या अगर अनियंत्रित हो जाए तो ये आपकी रातों की नींद हराम कर सकता है। आप इससे राहत पाने के लिए और अपने बालों को मजबूत करने के लिए आप प्राकृतिक उपचार देख सकते हैं, क्योंकि वे अक्सर बालों के झड़ने के उपचार में दवाओं और शैंपू से बेहतर काम करते हैं। इसी कड़ी में एक सबसे प्रभावी उपाय है काले बीज का तेल या कलोंजी का तेल (Black Seed Oil) जो आपके बालों को मजबूती देने का काम करेगा।
कैसे बालों के लिए है असरदार
इस तेल को काले बीज या कलोंजी के बीजों से निकाला जाता है, यह प्राकृतिक घटक बालों के तेल में बहुत ही अच्छा माना जाता है, जो आपके बालों के झड़ने की समस्या को दूर कर सकता है। काले बीज का तेल बहुत ज्यादा बालों के झड़ने का मुकाबला करने और बालों को स्वस्थ, मजबूत और लंबे करने में आपकी मदद करता है। आपको बता दें कि काले बीज के तेल में थायमोक्विनोन (Thymoquinone)नामक एक गुण होता है जो एक एंटी-हिस्टामाइन होता है, जो बालों को फिर से उगाने का काम करता है।
कैसे करें काले बीज के तेल का इस्तेमाल
तेल को गर्म करके लगाएं
अक्सर लोग किसी भी तेल का इस्तेमाल ऐसे ही कर लेते हैं, लेकिन अगर आप काले बीज के तेल को झड़ते बालों के लिए लगाते हैं, तो आप इसे गर्म जरूर करें। आप कुछ हफ्तों तक नियमित रूप से अपने बालों पर गर्म तेल का इस्तेमाल करें। इस तेल को गर्म करने के साथ आप इसमें नारियल तेल को मिला लें। इस मिश्रण से आपको बालों के झड़ने की समस्या काफी कम दिखेगा।
इसे भी पढ़ें: स्ट्रेस के कारण झड़ सकते हैं आपके खूबसूरत बाल, जानें स्कैल्प के सूजन को कम करने के आसान उपाय
मेथी के बीज के साथ करें इस्तेमाल
काले बीज के तेल को अकेले लगाने से अच्छा है कि आप इसे मेथी के बीज के साथ लगाएं, जो आपके झड़ते बालों को तो रोकेगा ही साथ ही ये आपके बालों को घना करने में आपकी मदद करेगा। इसके साथ आप इसमें नारियल का तेल भी मिला सकते हैं।
चाय की पत्ती
काले बीज का तेल आमतौर पर कैसे भी बालों पर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर आपके बालों की समस्या ज्यादा है तो आप इसे चाय की पत्ती के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, आप ब्लैक टी के साथ काले बीज के तेल को मिलाएं और बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। इस मिश्रण से आपके बालों में मजबूती और शाइनिंग दोनों आती है।
इसे भी पढ़ें: वर्कआउट के बाद बाल न धोने की आदत है आपके लिए खतरनाक, संक्रमण और झड़ते बालों का हो सकते हैं शिकार
काले बीज का तेल और अरंडी का तेल
काले बीज के तेल और अरंडी के तेल की समान मात्रा में लें और इसे खोपड़ी और बालों की लंबाई के माध्यम से अच्छी तरह से मालिश करें। इसे रात भर रखें और अगली सुबह इसे कम शैंपू की मात्रा के साथ धोएं। कुछ ही हफ्तों में आपको राहत नजर आएगी।
Read More Articles on Hair Care in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।