Hair Serum: 3 चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं हेयर सीरम, बाल रहेंगे हेल्दी

Monsoon Hair Care: बारिश के मौसम में अक्सर लोगों बालों में चिपचिप, ड्राइनेस, बालों के टूटना जैसी प्रॉब्लम हो सकती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Hair Serum: 3 चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं हेयर सीरम, बाल रहेंगे हेल्दी


Homemade Hair Serum : 'रूखे बेजान बाल' जब बात हेयर केयर प्रोडक्ट की आती है, तो कानों में यह लाइन गूंजती है। मौसम चाहे बारिश का हो, तपती गर्मी का या फिर कड़ाके की ठंड। बाल धोने पर या कंघी करते वक्त टूटकर हाथों में आते हैं, तो ये बात समझ नहीं आती है कि इस पर फुल स्टॉप लगाने के लिए क्या किया जाए। रूखे, फ्रीजी और कमजोर बालों को सुधारने का एक ही उपाय है हेयर सीरम। हेयर सीरम बालों को जड़ से सिरे तक पोषण देने में मदद करता है। वैसे तो आज बाजार में कई ब्रांड्स के हेयर सीरम मौजूद हैं, लेकिन इसे 100 प्रतिशत नैचुरल तरीके से घर पर बनाया जाए, तो ये ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। तो चलिए आज जानते हैं घर पर हेयर सीरम को बनाने का तरीका और इसके फायदे

घर पर हेयर सीरम बनाने के लिए सामग्री

  • अलसी के बीज - 1 चम्मच
  • करी पत्ता- 10 से 12
  • प्याज का रस - 2 चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल- 2 पीस
  • पानी - 2 कप

हेयर सीरम बनाने की विधि

  • हेयर सीरम बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 2 कप पानी और 1 चम्मच अलसी के बीज डालकर पकाएं।
  • इस मिश्रण में करी पत्ता डालें और धीमी आंच पर 5 मिनट तक के लिए पकने दें।
  • इस मिश्रण को तैयार होने के बाद 2 चम्मच प्याज का रस और विटामिन-ई की कैप्सूल डालकर मिलाएं।
  • बालों पर इस मिश्रण को ठंडा होने के बाद लगाएं। एक घंटे के बाद मिश्रण थोड़ा सूख जाए तो बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • आप सप्ताह में 2 से 3 बार घर पर बनाएं इस हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anu �� | Skin & Hair (@anubeauty.tips)

हेयर सीरम लगाने के फायदे

हेयर सीरम को बनाने के लिए अलसी के बीज का इस्तेमाल किया गया है। असली के बीज में विटामिन ई और बी से भरपूर मात्रा में पाई जाती है। ये बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करता है। बालों के लिए नियमित तौर पर अलसी के बीज का इस्तेमाल करने से ये न सिर्फ मजबूत बनते हैं बल्कि बालों को स्मूथ भी बनाते हैं।

हेयर सीरम में प्याज का रस मिलाया जाता है। प्याज के रस में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ये स्कैल्प में होने वाले संक्रमण से बचाव करने में मददगार साबित होते हैं। ये बात तो सबको पता है कि जब स्कैल्प हेल्दी रहते हैं, तो बालों को किसी तरह की समस्या नहीं होती है। प्याज के रस में प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है, जिससे बाल जड़ों से मजबूत बनाने में मदद मिलती है।

Read Next

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, मिलेंगे ये 4 फायदे

Disclaimer