फिट रहना कौन नहीं चाहता। फिट व्यक्ति कई बीमारियों से भी दूर रहता है। और यह भी माना जाता है कि फिट काया व्यक्ति को उसके पार्टनर से भी जोड़े रखती है। अपने साथी को रिझाना भी फिटनेस पाने का एक और कारण है। लेकिन, हाल ही में हुआ एक शोध इससे हटकर राय रखता है। इस शोध के मुताबिक, अधिक वजन वाले लोगों के बीच तलाक होने की आशंका कम होती है। इसके मुकाबले फिट रहने वाले लोगों के बीच तलाक की गुंजाइश अधिक होती है।
ब्रिटेन की एक वेबसाइट द्वारा हुए अध्ययन में शोधकर्ताओं ने करीब 2,700 दंपतियों के तलाक का विश्लेषण किया। इनमें से 2,000 मामलों में वजन की भूमिका अहम पाई गई। फिट रहने वाले 18.21 फीसदी दंपतियों के बीच तलाक के मामले दर्ज किए गए। जबकि अधिक वजन वाले महज पांच फीसदी जोड़ों के बीच अलगाव देखा गया।
शोधकर्ताओं ने बताया, 'जब लोग खुश होते है तो ज्यादा खा लेते हैं। इसलिए खुशहाल रिश्ते में बंधे लोगों का वजन बढ़ता है और उनमें तलाक की गुंजाइश कम होती है।'
डायट शेफ द्वारा किए गए इस अध्ययन में यह बात भी निकलकर आयी कि 66 फीसदी जोड़े सोचते हैं कि उनका (स्त्री-पुरुष) वजन एक साथ बढ़ा। इससे यह बात निकलकर सामने आती है कि रिलेशनिशप की मजबूती वजन बढ़ने का सबसे सामान्य कारण है। क्योंकि इस दौरान लोग अधिक बेफिक्री से खाते हैं और साथ में छुट्टियों पर अधिक वक्त बिताते हैं।
डायट शेफ में पोषण और आहार प्रबंधन विशेषज्ञ, इजी कैमरन का कहना है कि इस शोध के नतीजे बड़े रोचक और चौंकाने वाले हैं। इससे यह बात सामने आती है कि रिश्तों में बंधे लोगों को समझना कितना जटिल हो सकता है।
Read More Health News In Hindi