करी के पत्‍तों से 7 दिन में चमकेगा चेहरा, निखरेगा रूप

इन्ही नुस्खों में एक नुस्खा है आज हम आपको करी के पत्ते के त्वचा के लिए होने वाले फायदों के बारे में बताने वाले हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
करी के पत्‍तों से 7 दिन में चमकेगा चेहरा, निखरेगा रूप

करी का पत्ता। विटामिन ए और सी से भरपूर करी का पत्ता हमारे घरों में खाने की चीजों में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके त्वचा और बालों के लिए भी कई तरह के फायदे होते हैं। बाजार में स्किन के लिए तमाम तरह के कॉस्मेटिक्स मौजूद हैं। ये आपको तुरंत फायदा तो पहुंचा देते हैं, लेकिन इनका लंबे समय तक प्रभाव आपकी त्वचा पर नहीं रह पाता है। ऐसी अवस्था में प्राकृतिक नुस्खे एकमात्र ऐसा उपाय हैं जो आपकी त्वचा को सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से पोषित कर उन्हें स्वस्थ तथा खूबसूरत बनाते हैं। इन्ही नुस्खों में एक नुस्खा है आज हम आपको करी के पत्ते के त्वचा के लिए होने वाले फायदों के बारे में बताने वाले हैं।

चेहरे की काली पड़ती रंगत को चुटकी में निखारे लौकी के छिलके

1. करी के पत्तों का प्राचीन काल से चेहरे को चमकदार बनाने के लिए प्रयोग होता आया है। यह चेहरे की त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। करी के पत्तों से फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले धूप में करी पत्तों को सुखा लें और उन्हें महीन पीसकर पाउडर बना लें। अब इसमें गुलाबजल, थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और नारियल का तेल या फिर कोई भी तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। अब आप इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।

मिनटों में मुंहासों का सफाया करता है घर में बना ये फेसपैक!

2. चेहरे पर मुहांसो की समस्या आजकल आम है। इससे निजात पाने के लिए भी करी के पत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए करी का पत्ता और हल्दी पाउडर का अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसे मुहासों के ऊपर लगाएं और सूखने दें। कुछ देर बाद साफ पानी से इसे धो लें।

3. आज की लाइफस्टाइल और तनाव की वजह से समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां आना एक बड़ी समस्या है। इसे दूर करने के लिए करी पत्ता और मुल्तानी मिट्टी को अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल भी मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। ध्यान रहे कि पेस्ट आंखों के पास न लगने पाए। जब यह अच्छी तरह से सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें। इससे आपके चेहरें की झुर्रियां दूर होने के साथ-साथ चेहरे पर गोरापन और चमक आ जाएगी।


ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Beauty

Read Next

अगर चेहरे पर हैं इस तरह की समस्याएं, तो आपका फेसवॉश है खराब

Disclaimer