Doctor Verified

स्ट्रेस के कारण आपको हो सकती हैं बालों से जुड़ी ये समस्याएं

भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर लोग स्ट्रेस में रहते हैं। इसके कारण लोगों को बालों और त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
स्ट्रेस के कारण आपको हो सकती हैं बालों से जुड़ी ये समस्याएं


Stress Ke Karan Baalo Se Judi Samasya In Hindi: भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर लोग अधिक स्ट्रेस में रहने लगते हैं, जिसके कारण शरीर में हार्मोन्स के असंतुलित होने, स्किन और बालों से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अधिक स्ट्रेस में रहने के कारण शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन का स्तर बढ़ने लगता है, जो एक स्ट्रेस हार्मोन्स है। शरीर में इसका स्तर बढ़ने के कारण लोगों को बालों के झड़ने, टूटने और इससे जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए नई दिल्ली के एलांटिस हेल्थकेयर की एमबीबीएस और एमडी- त्वचा विशेषज्ञ और एस्थेटिक फिजिशियन डॉ. चांदनी जैन गुप्ता (Dr. Chandani Jain Gupta, MBBS & MD- Dermatologist & Aesthetic Physician, Elantis Healthcare, New Delhi) से जानें स्ट्रेस के कारण बालों से जुड़ी कौन सी समस्याएं हो सकती हैं?

स्ट्रेस के कारण बालों को होने वाली समस्याएं - Hair Problems Due To Stress In Hindi

अधिक स्ट्रेस में रहने के कारण लोगों को बालों के कमजोर होने और इनसे जुड़ी कई समस्याओं के बढ़ने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इससे राहत के लिए स्ट्रेस को कम करने की कोशिश करें।

बालों के झड़ने की समस्या

अधिक स्ट्रेस में रहने के कारण लोगों को बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जिसे टेलोजेन एफ्लुवियम भी कहा जाता है। इस समस्या में शारीरिक और मानसिक स्ट्रेस के कारण बालों के रोम रिलैक्स कर बालों की ग्रोथ में बाधा डाल देता है, जिसके कारण बालों के कमजोर होकर झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान लोगों को बालों में कंघी करने पर बालों के झड़ने और सुबह उठने पर बाल तकिए पर बाल दिखते हैं।

वहीं, मायो क्लिनिक के अनुसार, स्ट्रेस में टेलोजेन एफ्लुवियम की समस्या होती है, जो बालों के झड़ने की समस्या होती है, इसमें स्ट्रेस के कारण बालों के रोमों को आराम की तरफ प्रेरित करता है, जिसके कारण लोगों को बालों के झड़ने की समस्या होती है।

इसे भी पढ़ें: काले-घने बालों के लिए फायदेमंद हैं ये 5 हर्ब्स, आयुर्वेदाचार्य से जानें प्रयोग का तरीका

due to stress you may face these hair related problems in hindi01 (3)

समय से पहले सफेद होना

अधिक स्ट्रेस में रहने के कारण लोगों को बालों के समय से पहले ही सफेद होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। एनआईएच के अध्ययन के अनुसार, अधिक स्ट्रेस में रहने के कारण बालों की जड़ों में मौजूद मेलानोसाइट्स प्रभावित होता है, जिसके कारण बालों के सफेद होने की समस्या होती है। बता दें, मेलानोसाइट्स बालों के रंगों के लिए जिम्मेदार होता है।

बालों का पतला होना

लंबे समय तक स्ट्रेस और चिंता में ज्यादा रहने के कारण बालों की जड़ों को ठीक से पोषण न मिल पाने और ऑक्सीजन न मिल पाने की समस्या होती है, जो बाल पतले, कमजोर और टूटने की समस्या का कारण बन सकता है।

बालों के जड़ों से कमजोर होने की समस्या

अधिक स्ट्रेस के कारण स्कैल्प में सीबम (जो नेचुरल ऑयल है) के नॉर्मन प्रोडक्शन में बाधा आती है, साथ ही, स्ट्रेस के कारण शरीर में ब्लड सर्कुलेशन खराब होने, हार्मोन्स के असंतुलित होने और पोषक तत्वों की कमी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण बालों के जड़ों से कमजोर होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, स्ट्रेस और चिंता के कारण कई बार लोगों को बालों के टेक्सचर के खराब होने की समस्या भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों से परेशान हैं तो फॉलो करें ये 10 स्टेप्स, बाल बनेंगे मजबूत

एलोपेसिया एरीटा की समस्या

अधिक स्ट्रेस में रहने के कारण लोगों को एलोपेसिया एरीटा की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, इस समस्या में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बालों के रोमों पर हमला कर देती है, यह समस्या अधिक स्ट्रेस मे रहने के कारण हो सकती है। इसके कारण बाल झड़ने लगते हैं। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, एलोपेसिया एरीटा एक ऑटो इम्यून डिसऑर्डर की समस्या होती है, जो बालों के झड़ने के कारण बनती है।

स्ट्रेस के कारण बालों के झड़ने की समस्या से बचने के लिए क्या करें? - What To Do To Avoid Hair Loss Due To Stress?

स्ट्रेस को नियंत्रित करें

बालों के झड़ने की समस्या से राहत के लिए स्ट्रेस को नियंत्रित करने की कोशिश करें। इसके लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, वॉक करें, रनिंग करें, योग करें, मेडिटेशन करे और डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें।

हेल्दी डाइट लें

हेल्दी बालों के लिए और बालों को झड़ने से रोकने के लिए विटामिन-बी, सी और ई जैसे पोषक तत्वों से युक्त हरी पत्तेदार सब्जियों, सूरजमुखी के बीज, ब्रोकली, ऑलिव ऑयल, एवोकाडो और खट्टे फलों को डाइट में शामिल करें। इससे बालों के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी कई लाभ मिलते हैं।

पर्याप्त नींद लें

बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए पर्याप्त नींद लें। इससे शरीर में हार्मोन्स को बैलेंस करने और स्ट्रेस को कम करने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे बालों को रिपेयर करने में भी मदद मिलती है।

स्कैल्प की देखभाल करें

बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए स्कैल्प की देखभाल अच्छे से करें। इसके लिए स्कैल्प की साफ-सफाई का ध्यान रखें और ऑयलिंग करें। ऑयलिंग करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने, बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने और बालों को जड़ों से मजबूती देने में मदद मिलती है।

निष्कर्ष

अधिक स्ट्रेस में रहने के कारण लोगों को बालों के झड़ने, पतले होने और जड़ों से कमजोर होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस समस्या से बचने के लिए स्ट्रेस को योग, मेडिटेशन और एक्सरसाइज के जरिए स्ट्रेस को नियंत्रित करने की कोशिश करें, साथ ही, हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करें।

ध्यान रहे, बालों से जुड़ी अधिक समस्या महसूस होने तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • सफेद बाल किसकी कमी से आते हैं?

    शरीर में हार्मोन्स के असंतुलित होने, विटामिन-बी12 और सी जैसे पोषक तत्वों की कमी के कारण भी बालों के सफेद होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 
  • बहुत ज्यादा हेयर फॉल हो रहा है तो क्या करें?

    हेयर फॉल होने की समस्या से परेशान लोग खानपान पर खास ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा, पर्याप्त पानी पिएं, स्ट्रेस को कम करे, योग करें, बालों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और स्कैल्प की मसाज करें। हेल्दी लाइफस्टाइल हैबिट्स को अपनाने से बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। 
  • ज्यादा स्ट्रेस होने पर क्या करना चाहिए?

    स्ट्रेस होने पर लोगों से बात करें और ध्यान डायवर्ट करने की कोशिश करें। इसके अलावा, स्ट्रेस को कम करने के लिए नेचर के बीच समय बिताएं, मेडिटेशन करें, योग करें और एक्सरसाइज करें। इससे दिमाग को शांत करने, रिलैक्स करने और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने में मदद मिलती है।

 

 

 

Read Next

ईटिंंग डिसऑर्डर किस तरह से आपके बाल टूटने की वजह बन सकता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer