आमतौर पर लोगों की यह धारणा होती है कि घर में कुत्ता पालने से बच्चों को एलर्जी और अस्थमा होने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन अब आपकी इस धारणा को शोधकर्ताओं ने गलत साबित कर दिया है। शोधकर्ताओं का मानना है कि पालतू कुत्तों से अस्थमा (दमा) एलर्जी एवं चर्म रोग जैसी बीमारियां होने की धारणा एकदम गलत है।
जानकारों का दावा है कि घर में कुत्तों को पालने से अस्थमा एवं एलर्जी होने का खतरा काफी हद तक कम होता है। खासकर बच्चों को यदि दमा और एलर्जी से दूर रखना है तो घर में एक कुत्ता जरूर पालना चाहिए। सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के प्रो. डॉ. ए.के अग्रवाल के अनुसार छात्रों एवं बच्चों में होने वाले अस्थमा के वायरस को पालतू कुत्ते दूर रखते है।
प्रो. अग्रवाल ने बताया कि पालतू कुत्ते हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाते है। उन्होंने दावा किया कि पालतू कुत्ते स्पर्श चिकित्सा के बेहतरीन साधन भी होते हैं। पालतू कुत्तों में इंडाफिस नामक लाभदायक तत्व होता है। इन्हें स्पर्श करने से वात्सल्य का संचार होता है और आत्मिक खुशी होती है।
यह खुशी रोगी के इम्यून सिस्टम की क्षमता को बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि दमा के रोगी कम बोलने वाले होते हैं व अक्सर डिप्रेशन में रहते हैं। इसे दूर करने के लिए कुत्ते सशक्त माध्यम साबित हो सकते है।
Read More Health News In Hindi