Gehu Khane Se Vajan Badhta Hai Kya In Hindi: काम की भागदौड़ और काम के लिए घंटों एक ही जगह पर बैठे रहने के कारण ज्यादातर लोग वजन बढ़ने की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में वजन कम करने के लिए लोग कई तरह के उपायों को अपनाते हैं, साथ ही, इसके लिए लोगों को फाइबर और प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों से युक्त फूड्स को खाने, भरपूर पानी पीने, प्रोसेस्ड फूड्स से दूरी बनाने, मीठा न खाने, नियमित रूप से एक्सरसाइज करने और खाना खाने के बाद वॉक करने की सलाह दी जाती है। कई लोग तो वजन कम करने के लिए रोटी खाना छोड़ देते हैं। जिससे वजन कम भी होता है। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या गेहूं वजन बढ़ता है? ऐसे में आइए दिल्ली की क्लिनिकल डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट रक्षिता मेहरा (Rakshita Mehra, Clinical Dietitian and Nutritionist, Delhi) से जानें क्या गेहूं से वजन बढ़ता है?
क्या गेहूं वजन बढ़ाता है? - Does Wheat Increase Weight?
डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट रक्षिता मेहरा के अनुसार, हां, गेहूं या इसकी रोट खाने से वजन बढ़ता है। (Gehu Ki Roti Khane Se Vajan Badhta Hai Kya) ऐसे में जो लोग वजन कम करना चाहते हैं या ब्लड शुगर की समस्या से पीड़ित हैं तो उनको गेंहू का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए। इसके अलावा, डाइट में हाई फाइबर और प्रोटीन से भरपूर सब्जियों, फलों और साबुत अनाजों को डाइट में शामिल करें। इनको खाने से कैलोरीज को कम करने, वजन कम करने और स्वास्थ्य को ठीक रखने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: बिना किसी कारण वजन घटना हो सकता है टाइप-1 डायबिटीज का संकेत, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
गेहूं से क्यों बढ़ता है वजन? - Why Wheat Can Cause Weight Gain In Hindi
डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट रक्षिता के अनुसार, गेहूं कार्बोहाइड्रेट्स का एक अच्छा सोर्स है, साथ ही, इसमें कैलोरीज भी अच्छी मात्रा में होती हैं। इसके अलावा, इसमें सीमित मात्रा में फाइबर और प्रोटीन होता है। ऐसे में इसको खाने से वजन बढ़ाने में मदद मिलती है। ऐसे में कम वजन से परेशान लोग डाइट में गेहूं की मात्रा बढ़ा सकते हैं, लेकिन जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए परेशानी हो सकती है। इसके अलावा, इसका सेवन अन्य पोषक तत्वों के साथ सही तरीके से न किया जाए, तो इससे ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने की समस्या भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या आप वजन चेक करने का सही समय जानते हैं? जानें एक्सपर्ट से
वजन कम करने के लिए क्या करें? - Vajan Kam Karne Ke Liye Kya Kare In Hindi
गेहूं का सेवन सीमित करें
डाइट में गेहूं की रोटी को लें, लेकिन इसके साथ फाइबर और प्रोटीन युक्त सब्जियां और सलाद ज्यादा लें। इसके अलावा, गेहूं के अलावा, ब्राउन राइस, ओट्स, क्विनोआ और बाजरा जैसे साबुत अनाजों को डाइट में शामिल किया जा सकता है। ध्यान रहे, मैदा से भरपूर सफेद ब्रेड जैसे फूड्स को खाने से बचें।
हेल्दी कार्बोहाइड्रेट्स खाएं
वजन कम करने के लिए हेल्दी कार्ब्स को डाइट में शामिल करें। इनसे शरीर में एनर्जी बनाए रखने में मदद मिलती है। लेकिन ध्यान रहे, इनका अधिक सेवन न करें, इनसे वजन बढ़ सकता है।
प्रोटीन और फाइबर युक्त फूड खाएं
वजन कम करने के लिए नियमित रूप से प्रोटीन और फाइबर से भरपूर फूड्स को डाइट में शामिल करें। इससे शरीर में ग्लूकोज के अवशोषण को धीमा करने में मदद मिलती है, जिससे ब्लड शुगर तेजी से नहीं बढ़ता है।
कैलोरी युक्त फूड्स से बचें
वजन को कम करने के लिए चीनी और फैट्स से भरपूर बिस्कुट, फास्ट फूड और पेस्ट्री युक्त फूड्स को खाने से बचें। इनसे स्वास्थ्य को नुकसान होने के साथ-साथ वजन भी बढ़ सकता है।
निष्कर्ष
गेहूं का सेवन करने वजन बढ़ता है। गेंहू में अच्छी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स और कैलोरीज होती हैं। ऐसे में इसका सेवन सीमित मात्रा में करें। इसके अलावा, वजन कम करने के लिए गेहूं की रोटी के साथ फाइबर और प्रोटीन से भरपूर सब्जियां को डाइट में शामिल करें। इनसे वजन को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है। ध्यान रहे, वजन कम करने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, खाने के बाद वॉक करें और भरपूर पानी पिएं। इसके अलावा, ब्लड शुगर की समस्या से पीड़ित लोगों को सीमित मात्रा में गेहूं का सेवन सीमित मात्रा में करें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
गेहूं खाने के क्या नुकसान हैं?
गेहूं का ज्यादा सेवन करने से ब्लोटिंग होने, गैस और कई बार कब्ज होने जैसी पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, कई लोगों को गेंहू से एलर्जी हो सकती है। ऐसे में इन लोगों को भी गेहूं का सेवन करने से बचना चाहिए।गेहूं खाने से क्या फायदे हैं?
गेहूं खाने से मांसपेशियों को मजबूती देने, पाचन को दुरुस्त करने, शरीर को एनर्जी देने, स्किन को हेल्दी रखने और शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दूर करने में भी मदद मिलती है। इससे स्वास्थ्य बेहतर रहता है, लेकिन ध्यान रहे, इसका सेवन सीमित मात्रा में करें।तेजी से वजन घटाने के लिए क्या करें?
तेजी से वजन कम करने के लिए भरपूर पानी पिएं, मीठे और मैदा जैसे फूड्स से दूरी बनाएं, वॉक करें, प्रोटीन और फाइबर युक्त फूड्स खाएं, खाना धीरे-धीरे चबाकर खाएं और लंबे समय तक खाली पेट न रहें। इससे वजन कम करने में मदद मिल सकती है।