
अगर आप भी अपने वजन पर हो रहे असर पर चिंतित है तो जान लें विटामिन्स का आपके वजन पर क्या प्रभाव होता है।
कई लोगों के वजन में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आपके वजन पर विटामिन्स का क्या असर होता है। जी हां, आपके वजन पर हो रहे उतार-चढ़ाव के पीछे विटामिन्स की भी अहम भूमिका होती है। जिसके कारण आपको लगातार कभी वजन बढ़ा हुआ दिखाई देता है तो कभी घटता हुआ नजर आता है। वजन का सीधा असर आपके खानपान और शारीरिक गतिविधियों से होता है, आप जिस तरीके की डाइट का पालन करते हैं उसी तरह से आपके वजन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों की डाइट में पर्याप्त पोषण नहीं होता उनका वजन बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। ऐसे ही विटामिन्स की कमी के कारण आपके वजन पर सीधा असर पड़ता है जिसके कारण किसी का कम या तो ज्यादा हो सकता है। कई लोगों का अब सवाल होगा कि किस तरह के विटामिन्स वजन को प्रभावित कर सकते हैं। इसके लिए हमने बात की हेल्दीफाई सॉल्यूशन के संस्थापक, होलिस्टिक एवं क्लीनिकल आहार विशेषज्ञ डॉक्टर शीनू संजीव से। जिन्होंने बताया कि वजन पर विटामिन्स की क्या भूमिका होती है।
विटामिन डी
विटामिन डी शरीर के लिए बहुत असरदार और जरूरी होता है जो आपके शरीर में कैल्शियम को अवशोषित करने के लिए और आपकी हड्डियों को मजबूत करने में आपकी मदद करता है। कुछ लोगों के ये भ्रम है कि विटामिन डी आपके वजन को कम कर सकता है। लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक, इससे आपके वजन को बहुत ज्यादा असर नहीं होता है। साल 2014 में अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रीशन में प्रकाशित एक अध्ययन में दिखाया गया था कि जिन महिलाओं ने विटामिन डी की खुराक ली उन महिलाओं के वजन कम होने की तुलना में उन महिलाओं का वजन कम हुआ जो इस खुराक से दूर थी।
बी विटामिन
शरीर में जिस तरीके से अन्य विटामिन्स की जरूरत होती है उसी तरह से विटामिन बी भी शरीर के लिए काफी जरूरी होता है। विटामिन बी में ये सभी विटामिन्स शामिल हैं:
- बी-12।
- बायोटिन।
- फोलेट।
- बी-6।
- पैंटोथेनिक एसिड।
- नियासिन।
- राइबोफ्लेविन।
- थायमिन।
एक्सपर्ट शीनू संजीव बताती हैं कि जब विटमिन बी की कमी के कारण शरीर में मौजूद अलग-अलग विटामिन्स को प्रभावित होना पड़ता है जिसके कारण मेटाबॉलिज्म बाधित हो सकता है। आपको बता दें कि आपके चयापचय के लिए बी-12 प्रोटीन और वसा बहुत जरूरी होता है, ऐसे ही थायमिन शरीर को वसा, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट को चयापचय बढ़ाने में मदद करता है। इसके साथ ही इन सभी पोषक तत्वों का काम हमारे शरीर में पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करने का भी काम होता है। एक्सपर्ट बताती हैं कि विटामिन बी की पूर्ति करना जरूरी है कि तभी आप अपने शरीर में चयापचय को बढ़ावा दे सकते हैं। इसकी मदद से आपके वजन को कम करने में मदद मिल सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप रोजाना अपनी डाइट में विटामिन बी से युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें। आप लीन मीट, समुद्री भोजन, साबुत अनाज, कुछ फल, पालक और आलू जैसी सब्जियां अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
इसे भी पढ़ें: रोजाना एक्सरसाइज करने के बाद भी नहीं घट रहा वजन और मोटापा? हो सकते हैं ये 5 कारण
विटामिन सी
विटामिन सी आपके स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है ये तो आप सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं विटामिन सी आपके वजन पर भी असर डालता है। जी हां, आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये सच है कि विटामिन सी न सिर्फ आपको बीमारियों से दूर रखने में मददगार होता है बल्कि ये आपके वजन को भी कम कर सकता है। डॉक्टर शीनू संजीव बताती हैं कि लोग अक्सर नींबू का रस सुबह खाली पेट पिया करते हैं जिसकी मदद से उनकी चर्बी कम होती है। आपको बता दें कि नींबू में भारी मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ पेट की समस्याओं से दूर रखता है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में विटामिन सी से भरपूर फल और खाद्य पदार्थों को जरूर शामिल करें।
विटामिन ई
शरीर में मौजूद हानिकारक कणों को बाहर निकालने के लिए और शरीर को स्वस्थ रखने में विटामिन ई की एक अहम भूमिका है। विटामिन ई एक एंटीऑक्सीडेंट है जिसकी मदद से आप कई समस्याओं से दूर रह सकते हैं। एक्सपर्ट शीनू संजीव के मुताबिक, विटामिन ई आपके वजन को या चर्बी को कम नहीं करता लेकिन ये आपके शरीर में आई सूजन को कम करने का काम करता है। इसके साथ ही ये एलडीएल कोलेस्ट्रॉल से होने वाले बुरे असर को कम करने का काम करता है। विटामिन ई की पूर्ति करने के लिए आप अपनी डाइट में जैतून का तेल, नट्स, सूरजमुखी के बीज, एवोकैडो, गेहूं के रोगाणु, पालक, आदि हैं।
इसे भी पढ़ें: वजन घटाने के लिए भी कर सकते हैं चीज़ (Cheese) का सेवन, एक्स्पर्ट से जानें इसे खाने का सही तरीका और फायदे
विटामिन ए
विटमिन ए शरीर के कई कार्यों को बढ़ावा देने के साथ आपको स्वस्थ रखने का काम करता है। आपको बता दें कि विटामिन ए दो प्रकार के होते हैं जिसमें पहला विटामिन ए पशु स्रोतों होता है। दूसरे प्रकार का विटामिन ए पौधे आधारित स्रोतों से आती है। हालांकि विटामिन ए सीधा आपके वजन को कम करने में मदद नहीं करता है लेकिन ये आपके वजन को कई तरीकों से असर करता है। यह लोगों को वजन कम करने में मदद करने में एक अप्रत्यक्ष सहयोगी है। विटामिन ए अंगों में बहुत अधिक सेलुलर समर्थन प्रदान करता है जो आपके शरीर को चयापचय स्तर पर मदद कर सकता है। इतना ही नहीं विटामिन ए में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपको लंबे समय तक स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसके साथ ही ये आपको बढ़ते वजन से होने वाले हृदय रोग को भी कम करने में आपकी सहायता करता है।
एक्सपर्ट शीनू संजीव बताती हैं कि जरूरी है कि आप अपनी डाइट में इस लेख में बताए गए सभी विटामिन्स को शामिल करें जिससे ये आपको स्वस्थ रखने के साथ आपके वजन को नियंत्रित कर सकें। जब इन विटामिन्स की कमी होती है तो इससे आपके वजन को बुरा असर का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, अगर आपको फिर भी अपने वजन पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा तो आप किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।
(इस लेख में दी गई जानकारी हेल्दीफाई सॉल्यूशन के संस्थापक, होलिस्टिक एवं क्लीनिकल आहार विशेषज्ञ डॉक्टर शीनू संजीव से बातचीत पर निर्भर है)।
Read more articles on Weight-Management in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।