अब मेहंदी से नहीं बल्कि इस 1 सब्जी के नैचरल पानी से करें अपने बालों को चुटकियों में काला

क्या आप इस एक ऐसी सब्जी के बारे में जानते हैं जो आपके बालों को 1 महीने में काला कर आपको कई स्वास्थ्य संबंधी फायदे दे। अगर नहीं, तो जान लीजिए कि तोरी एक ऐसी ही सब्जी है, जिसके पानी के इस्तेमाल से आप अपने बालों को काला कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
अब मेहंदी से नहीं बल्कि इस 1 सब्जी के नैचरल पानी से करें अपने बालों को चुटकियों में काला


क्या आप इस एक ऐसी सब्जी के बारे में जानते हैं जो आपके बालों को 1 महीने में काला कर आपको कई स्वास्थ्य संबंधी फायदे दे। अगर नहीं, तो जान लीजिए कि तोरी एक ऐसी ही सब्जी है, जिसके पानी के इस्तेमाल से आप अपने बालों को काला कर सकते हैं। अगर यकीन नहीं हो रहा है, तो खुद ही आजमाकर देख लीजिए। ये सब्जी बालों को काला करने के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः बच्चों के बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स

torai

आज हम आपको बताएंगे ऐसी सब्जी और उसका प्रयोग आपको किस तरह करना है शरीर की बड़ी बीमारियों के लिए। काफी लोग इस बारे में नहीं जानते है की तोरी की सब्जी बालो को काला करने के लिए तो तोरी एक रामबाण नुस्खा है जिससे बाल 1 ही महीने में काले भी होने लगते है, इससे जानें की कौन-सी बीमारियों में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः महिलाओं में भी होता है गंजापन, ऐसे करें दूर

बालों को इस तरह करें काला

तोरी के टुकड़ों को छाया में सुखाकर कूट लें। इसके उपरांत इसको नारियल के तेल में मिलाकर 4 दिन तक रखें। फिर इसको उबालें तथा छानकर बोतल में भर लें। इस तेल को बालों पर लगा कर, इससे सिर की मालिश करें। इससे बाल काले हो जाएंगे।

सब्जी के रूप में तोरी हर जगह खाई जाती है। तुरूई को अंग्रजी में लुफ्फा एक्युटंगुला कहा जाता है। यह कई तरह की बीमारियों के उपचार में काम आती है। बहुत ही कम लोग तुरई के फायदों के बारे में जानते हैं। आदिवासी क्षेत्रों में तुरई को बहुत अच्छे तरह से खाने के लिए बनाया जाता है। आजकल हम लोगों के खान-पान में बदलाव आ गया है जिसकी वजह से शरीर को कई तरह की बीमारियां लगना भी आसान हो गया है। ऐसे में जरूरी है कि जहां हम एक तरफ फास्ट फूड का सेवन अधिक करते हैं उनकी जगह प्राकृतिक सब्जीयों को प्रयोग करके हम कई तरह के बीमारियों से बच सकते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Hair Care Articles In Hindi

Read Next

कैसे यूज़ करना चाहिए हेयर सीरम, इससे जुड़े 5 फैक्ट्स

Disclaimer