एक्ने त्वचा की ऐसी सामान्य समस्या है जिसका सामना महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी करते हैं। एक्ने ब्लैकहेड्स, पिंपल्स और धक्कों के रूप में हो सकते हैं। ज्यादातर मामलों में, एक्ने तब होते हैं, जब त्वचा के रोमछिद्र ऑयल और मृत कोशिकाओं के कारण बंद हो जाते है। ज्यादातर, लोग एक्ने और अन्य ब्रेकआउट से छुटकारा पाने के लिए ओवर-द-काउंटर क्रीम खरीदते हैं। लेकिन आप इस कॉस्मेटिक क्रीम पर भरोसा नहीं कर सकते, इसलिए हम एक्ने को दूर करने के लिए आपके लिए घर में प्राकृतिक सामग्री से तैयार एक आश्चर्यजनक सरल तरीका लेकर आये हैं।
जीं हां, एक्ने से छुटकारा पाने के लिए आपको अपनी रसोई में उपलब्ध दो तत्वों यानी एलोवेरा और लैवेंडर ऑयल की मदद की जरूरत होती है। एलोवेरा एक पारंपरिक और अत्यधिक शक्तिशाली औषधीय पौधा है। इसके जैल से आप त्वचा संबंधी कई समस्याओं का इलाज कर सकते हैं। और जब इसका प्रयोग लैवेंडर ऑयल जैसे आवश्यक ऑयल के साथ किया जाता है फिर तो कहना ही क्या। इससे आये परिणाम आपको चकित कर देगें।
इन दोनों सामग्री का उपयोग ओवरनाइट क्रीम बनाने के लिए किया जाता है जो एक्ने और दाग को दूर करने में मदद करती है। इसे रातभर त्वचा पर लगाकर रखने से इन अवयवों में मौजूद तत्वों को अवशोषित होने में पर्याप्त समय मिल जाता है। आइए एक्ने से लड़ने में मददगार ओवरनाइट क्रीम बनाने की विधि के बारे में जानें।
एलोवेरा और लैवेंडर ऑयल क्रीम बनाने की सामग्री:
- एक चम्मच - एलोवेरा जैल
- 2 चम्मच - लैवेंडर ऑयल
- आधा चम्मच - गुलाब का तेल (वैकल्पिक)
टॉप स्टोरीज़
एलोवेरा और लैवेंडर ऑयल क्रीम बनाने की विधि:
- एक कटोरी में उपरोक्त सभी सामग्री मिलाएं।
- उसे तब तक मिलाये जब तक वह अच्छे से मिक्स न हो जायें।
- फिर, इस क्रीम को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
एलोवेरा और लैवेंडर ऑयल क्रीम इस्तेमाल का तरीका
- अपने चेहरे से मेकअप हटा लें।
- चेहरे को अच्छी तरह से धोने के लिए माइल्ड फेस फॉश का प्रयोग करें।
- फिर हल्के हाथों से एलोवेरा लैवेंडर क्रीम को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें।
- इसे रातभर ऐसे ही लगा रहने दें।
- सुबह के समय, हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें।
कुछ समय बाद इस क्रीम की मदद से आप निश्चित रूप से एक्ने से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा, इस क्रीम को नियमित रूप से लगाने से अप भविष्य में होने वाले एक्ने के हमले से बच सकते हैं और आपकी त्वचा मुलायम और सुंदर लगने लगेगी।
इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्ट/कमेंट कर सकते है।
Image Source : Getty
Read More Articles on Beauty Treatments in Hindi