स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना बहुत ही जरूरी है। रोजाना मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन कोमल रहती है। खासतौर बच्चों की स्किन पर नियमित रूप से मॉइश्चराइजर लगाना बहुत ही जरूरी है। ताकि उनकी स्किन कोमल बनी रही। अगर आपके शिशु की स्किन ड्राई हो रही है, तो समय-समय पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। मार्केट में शिशुओं के लिए आपको तरह-तरह के मॉइश्चराइजर क्रीम मिल जाएंगे, लेकिन इन मॉइश्चराइजर में कई तरह के केमिकल की मिलावट हो सकती है। जिससे शिशुओं की स्किन को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। शिशु के नाजुक और संवेदनशील स्किन पर आप घर पर तैयार मॉइश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर आप बहुत ही आसान तरीकों से मॉइश्चराइजर (DIY Moisturizer for Baby) बना सकते हैं। चलिए जानते हैं घर पर शिशुओं के लिए किस तरह तैयार करें मॉइश्चराइजर ?
शिशु के लिए घर पर बनाएं ये 7 मॉइश्चराइजर क्रीम
1. बादाम से बनाएं मॉइश्चराइजर
आवश्यक सामाग्री
टॉप स्टोरीज़
- लेनोलिन - 3 चम्मच
- बादाम तेल - 1 चम्मच
- पेट्रोलियम जैली - 2 चम्मच
- ग्लिसरीन, 10 चम्मच
- पानी - 1 चम्मच
- कार्नफ्लार - आवश्यकतानुसार
विधि
सबसे पहले एक कटोरी लें। अब इसमें 1 चम्मच गर्म पानी डालें। अब इसमें गर्म बादाम तेल डालें। इसके बाद सभी सामाग्री को इसमें डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद इसे ठंडा करके एक जार में भर दें।
इसे भी पढ़ें - जन्म के बाद पहला गर्म मौसम शिशु के लिए ला सकता है कई परेशानियां, जानें कैसे रखें उसका खयाल
2. इंस्टेंट बॉडी मॉश्चराइजर
आवश्यक सामाग्री
- नींबू - 2 से 3 चम्मच
- टी ट्री ऑयल - 2 से 3 चम्मच
- एलोवेरा जेल - 1 कप
- ऑलिव ऑयल - 4-5 चम्मच
विधि
एक कटोरी में सभी सामाग्री को अच्छी तरह से मिक्स करके एक जार में रख लें। इस मॉइश्चराइजर क्रीम में काफी अच्छी खुशबू आती है। साथ ही यह शिशु की स्किन के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। नियमित रूप से इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से स्किन रैशेज और ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
3. मोम और लैवेंडर ऑयल से बनाएं मॉश्चराइजर क्रीम
आवश्यक सामाग्री
- मोम - 1 से 2 चम्मच
- लैवेंडर ऑयल - 1 चम्मच
- कैमोमिला - 1 चम्मच
- बादाम तेल - 1 चम्मच
- विटामिन ई ऑयल - 1 चम्मच

विधि
इस मॉइश्चराइजर को बनाने के लिए 1 पैन लें। इसमें मोम का टुकड़ा, लैवेंडर ऑयल, बादाम तेल, कैमोमिला और विटामिन ई ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स करके इसे हल्का सा थोड़ा गर्म करें। जब पैन में मोम पिघल जाए, तो गैस बंद कर दें। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें। जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे एक जार में बंद करके रख दें। इस मॉइश्चराइजर को आप अपने बेबी को लगा सकते हैं। इससे स्किन रैशेज से छुटकारा मिल सकता है।
4. गुलाब जल और ग्लिसरीन मॉश्चराइजर
इस मॉइश्चराइजर को बनाने के लिए ग्लिसरीन 1/3 कप लें। अब इसमें 2/3 कप गुलाबजल मिक्स करके इसे एक बोतल में भरकर किसी ठंडी जगह पर रख लें। बच्चों की कोमल स्किन के लिए ग्लिसरीन काफी फायदेमंद हो सकता है। इससे बच्चों की स्किन को नमी मिलती है।
इसे भी पढ़ें - दूध पिलाने के बाद शिशु को डकार दिलाने के आसान तरीके
5. दही का करें मॉश्चराइजर रूप में इस्तेमाल
हम में से अधिकतर लोग दही का मॉइश्चराइजर रूप में इस्तेमाल करते हैं। दही से स्किन का रंग साफ होता है और स्किन पर निखार आता है। शिशुओं की स्किन पर भी आप दही का इस्तेमाल मॉइश्चराइजर रूप से कर सकते हैं। इसके लिए दही की कुछ बूंदे अपनी हथेली पर लें। अब इसमें नींबू रस की कुछ बूंदे डालें। अब इसे अपने हाथों से मिलाकर शिशु की स्किन पर लगाएं। करीब 15 मिनट तक शिशु की स्किन पर इसे लगा हुआ छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से मालिश करके हुए नॉर्मल पानी से साफ कर दें। इससे शिशु की स्किन मॉइश्चराइज होती है। साथ ही स्किन पर निखार आता है।
6. केले से बनाएं मॉश्चराइजर
शिशु की स्किन पर आप केले का इस्तेमाल भी मॉइश्चराइजर रूप में कर सकते हैं। इसके लिए 1 कटोरी लें। इसमें आधा केला लेकर इसे अच्छे से पील लें। अब इसमें शहद और नींबू की कुछ बूंदें डालें। अगर आपके पास शुद्ध बटर है, तो आधा चम्मच बटर भी डाल दें। सभी सामाग्री को अच्छे से मिक्स करके शिशु के हाथ-पैरों पर लगाएं और करीब 2 घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में इसे पानी से साफ कर लें। इससे शिशु की स्किन काफी कोमल होती है।
इसे भी पढ़ें - नवजात भी हो रहे कोरोना के शिकार, इन 6 जरूरी टिप्स से रखें उनका खास ख्याल
7. मिल्क से बनाएं मॉश्चराइजर
दूध के इस्तेमाल से शिशु की स्किन पर चमक आती है। इसके लिए एक बर्तन में 2 कप दूध डालकर इसे अच्छे से उबालें। अब इसमें 2 चम्मच नमक डालें और दूध को अच्छे से चलाएं। अब दूध अच्छे से उबल जाए, तो गैस को बंद कर दीजिए और दूध को ठंडा होने दें। जब घोल ठंडा हो जाए, तो इसे अपने शिशु के पूरे शरीर पर लगाइए। करीब 15 मिनट बाद स्किन को साफ कर लें। इससे डेड स्किन निकल जाती है। साथ ही शिशु की स्किन को पोषण मिलता है।
शिशुओं की स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए ये सभी मॉइश्चराइजर फायदेमंद हो सकता है। इससे स्किन को भरपूरण पोषक मिलता है। साथ ही शिशुओं की स्किन की कोमलता बरकरार रहती है। लेकिन ध्यान रखें कि इन चीजों के इस्तेमाल से शिश को किसी तरह की एलर्जी हो रही है, तो उसका इस्तेमाल न करें।
Read more on Newborn Care in Hindi