दिवाली देश के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक है। ये त्यौहार खुशियों एवं रौशनी का त्यौहार है। इस दिन सब एक दूसरे के लिए मंगल कामना करने के साथ ही एक दूसरे को मिठाई बांटते हैं। लिहाजा दीपावली दीए, मोमबत्तियों और मिठाई बांटने का पर्व है। इस लिहाज से दिवाली के दौरान पटाखों का शोर होना भी लाजमी है। दिवाली पर स्वस्थ रहने के लिए भी आपको थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है। अन्यथा जरा सी लापरवाही भारी नुकसान को अंजाम देती है।
इसे भी पढ़ें : इन 4 आदतों से आपका बच्चा कभी नहीं होगा बीमार!
पटाखों की वजह से कई लोगों के जलने की खबरें आती हैं तो कई बार अस्थमा, डायबिटिज ब्लड प्रेशर और हार्ट मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा होता है। इसलिए सही यही है कि आप इस दिवाली पर पहले से ही अपने स्वास्थ्य और अन्य चीजों को लेकर प्लानिंग कर लें। ताकि घर में किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े। आज हम आपको ऐसी कुछ बातें बता रहे हैं जिन्हें आपको दीपावली के मौके पर खासकर ध्यान रखने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें : इन बीमारियों की ओर घसीटता है अंगुली चटकाने का शौक!
क्या करना सही है और क्या गलत? जानें
- अगर आपको पटाखे खरीदने हैं तो किसी लाइसेंसधारी दुकानदार से ही पटाखे खरीदें। ऐसा करने से नकली पटाखे मिलने के चांस काफी कम हो जाते हैं।
- कानों को किसी प्रकार के खतरे से बचाने के लिए उनमें रूई डालकर रखें।
- पटाखे जलाने से पहले उन पर लिखे दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें। ताकि किसी हानि का मुंह ना देखना पड़े।
- दिवाली से पहले पटाखों को बच्चों की पहुंच से दूर ही रखें। साथ ही जब बच्चे पटाखे फोड़े तो उनके पास ही खड़े रहें। कई बार कई पटाखे हाथ में भी फोड़ने लगते हैं। पांव में चप्पल या जूते पहनकर ही बच्चों को पटाखें फोड़ने दें।
- अस्थमा और सांस की बीमारी के मरीज पटाखों के धुएं से दूर ही रहें।
- पटाखे जलाते समय आइनमिंट, पानी और आग बुझाने वाला यंत्र आसपास ही रखें।
- अगर घर में कोई बुजुर्ग है तो उनके आगे पटाखे ना जलाएं। कई बार घबराहट के चलते कोई बड़ी समस्या भी हो जाती है।
- अगर कोई पटाखे जलाते हुए जल जाता है तो उस पर फौरन पानी डालिए। अगर स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई है तो तुरंत डॉक्टर या अस्पताल जाएं।
- सिल्क या सिंथेटिक के कपड़े न पहनें ये आसानी से आग पकड़ लेते हैं। हमेशा फिटिंग के कपड़े पहनकर ही पटाखे जलाएं।
- अधजले पटाखों को यूं ही न फेंके इनसे आग लगने की संभावना होती है। साथ ही जल्दी अधजले पटाखों के पास भी ना जाएं।
- अगर आपके बाल लंबे हैं तो उन्हें सही से बांधकर ही पटाखे जलाएं। दीपावली के मौके पर पटाखों के साथ बाल जलने के मामले भी सामने आए हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Healthy Living