रात में मां से बच्‍चे की दूरी से कम होता है लगाव

रात में मां से अलग सोने वाले बच्‍चे में मां के प्रति लगाव कम हो जाता है जिसका बच्‍चे के भावी जीवन पर असर पड़ता है, जानिए कैसे।
  • SHARE
  • FOLLOW
रात में मां से बच्‍चे की दूरी से कम होता है लगाव

सोता हुआ बच्‍चा

माता-पिता के साथ का असर बच्‍चे के दिमाग पर पैदा होने के बाद से ही होने लगता है। यदि मां रात में सोते समय बच्‍चे को अपने से अलग रखती है तो बच्‍चे में मां के प्रति लगाव कम हो जाता है जिसका बच्‍चे के भावी जीवन पर असर पड़ता है।

हाल ही में हुए एक अध्‍ययन में यह बात सामने आई है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में हुए एक शोध के मुताबिक मां के साथ रात में लगातार सोने वाले बच्‍चों के मुकाबले अलग सोने वाले बच्‍चों का व्‍यवहार उनके मां के प्रति अलग था। जो बच्‍चे रात में सोते वक्‍त अपनी मां से अलग थे उनका लगाव और व्‍यवहार में बदलाव देखा गया।

अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया द्वारा कराये गए इस शोध की प्रमुख समांथा टोर्नेलो ने इसका विश्‍लेषण करके बताया कि, "पैदा होने के पहले साल के दौरान बच्‍चे और उसकी देखभाल करने वाले के बीच काफी गहरा लगाव हो जाता है। यह लगाव पूरी जिन्‍दगी रहता है और जो मां पैदा होने के बाद अपने बच्‍चों को खुद से दूर रखती हैं उनके बच्‍चों का लगाव बाद में भी मां के साथ नही हो पाता है।"





 

Read More Health News In Hindi

Read Next

नेत्रहीनों के लिए अब राह होगी आसान

Disclaimer