Doctor Verified

मिर्गी और दौरे में अंतर: एक्सपर्ट से जानें मिर्गी (Epilepsy) और दौरा (Seizure) कैसे अलग-अलग बीमारियां हैं

एपिलेप्सी (मिर्गी) एक ऐसी बीमारी है जिसे लोग दौरा पड़ने की समस्या (Seizure) से जोड़कर देखते हैं, जानें इन दोनों समस्याओं में अंतर।
  • SHARE
  • FOLLOW
मिर्गी और दौरे में अंतर: एक्सपर्ट से जानें मिर्गी (Epilepsy) और दौरा (Seizure) कैसे अलग-अलग बीमारियां हैं


एपिलेप्सी (मिर्गी) एक ऐसी बीमारी है, जिसमें अटैक होने पर मरीज की स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है। पुराने समय में मिर्गी को लेकर लोगों में तमाम तरह की भ्रांतियां थीं लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे जानकारी बढ़ती गयी लोग इसके बारे में समझने लगे हैं। मिर्गी का अटैक होने पर मरीज का शरीर ऐंठने लगता है और उसे कई गंभीर समस्याएं होती हैं। यह समस्या मस्तिष्क में न्यूरॉन्स के असामान्य रूप से एक्टिव हो जाने पर होती है। आज के समय में लोग मिर्गी (Epilepsy) और दौरा (Seizure) की समस्या को एक ही समझ लेते हैं। जबकि मिर्गी और दौरा पड़ना दोनों अलग-अलग समस्याएं हैं और इसके कारण भी अलग-अलग हो सकते हैं। इन दोनों समस्याओं में दिखने वाले लक्षण भले ही एक जैसे दिखाई देते हैं लेकिन ये दोनों समस्याएं एक दूसरे से बेहद अलग हैं। मिर्गी और दौरा पड़ने की समस्या में क्या अंतर हैं? इसके कारण क्या हैं? आइये जानते हैं विस्तार से।

मिर्गी की समस्या (Epilepsy) 

Epilepsy-Seizur-Difference

मिर्गी वे परिस्थिति है जिसमें कोई स्पष्ट उत्तेजक कारक के बिना दो या दो से अधिक जब्ती की समस्या हो। दिल्ली के मशहूर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ संजय कुमार के मुताबिक हजार में से लगभग 4 से 5 लोग इस रोग से पीड़ित होते हैं। बच्चों में मिर्गी की समस्या अनुवांशिक रूप से पाई जाती है। साथ ही यह जन्म के समय या जीवन में पूर्व समय के आसपास मस्तिष्क किसी प्रकार की क्षति पंहुचने के कारण भी हो सकती है। मस्तिष्क में संक्रमण भी मिर्गी का कारण बन सकता है। यह मस्तिष्क के असामान्य संरचना, सिर पर आघात या ब्रेन ट्यूमर के कारण भी हो सकता है। शरीर के विभिन्न हार्मोन्स के कुछ दोष भी मिर्गी को जन्म दे सकती है। यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें : National Epilepsy Day: क्या है मिर्गी का इलाज? एक्सपर्ट से जानें मिर्गी का दौरा पड़ने पर क्या करें-क्या न करें

मिर्गी के लक्षण (Epilepsy Symptoms)

  • शरीर अकड़ जाना।
  • अचानक से कापते हुए गिर जाना।
  • आंखों के सामने अंधेरा छा जाना।
  • मुंह से झाग आना।
  • हाथ-पैर जोर-जोर से पटकना।
  • कांपते हुए पेशाब निकल जाना।
  • आंखों की पुतलियां ऊपर कर लेना।

इसे भी पढ़ें :  मिर्गी का आयुर्वेदिक इलाज: मिर्गी के दौरे को कम करने में मदद कर सकती हैं ये 7 आयुर्वेदिक औषधियां

Epilepsy-Seizur-Difference

दौरा (Seizure)

दौरा पड़ना (Seizure) मस्तिष्क में असामान्य इलेक्ट्रो गतिविधियों के कारण होता है। इसके अलावा दौरा पड़ने की समस्या कई अन्य कारणों से भी हो सकती है। मिर्गी की समस्या में व्यक्ति को दौरा आ सकता है लेकिन हर बार दौरा पड़ना मिर्गी से जुड़ा हो यह जरूरी नहीं है। मस्तिष्क पर किसी प्रकार का झटका लगने, ऑटोइम्यून स्थितियां, जैसे ल्यूपस, गंभीर कुपोषण या पोषण असंतुलन के कारण दौरा पड़ने की समस्या होती है। कई बार मरीजों में दौरा पड़ने के कारण का भी पता नहीं चल पाता है। मस्तिष्क से जब हमारे तंत्रिका तंत्र द्वारा शरीर को संकेत भेजा जाता है तो इसमें तरंगों का इस्तेमाल होता है। इलेक्ट्रोलाइट्स नामक विभिन्न रसायन इसके लिए काम करते हैं। इन्हीं का असंतुलन होने पर व्यक्ति को दौरा पड़ने की समस्या होती है।

दौरा पड़ने के लक्षण (Seizure Symptoms)

  • अस्थायी भ्रम।
  • गोल-गोल घूमना।
  • हाथ और पैरों का अनियंत्रित होना।
  • मानसिक चेतना का न रहना।
  • भावनात्मक लक्षण, जैसे डर, चिंता।
  • बेहोशी।

मिर्गी का दौरा पड़ने पर क्या करें?

  • शांत रहें।
  • अपने बच्चे के साथ रहें।
  • टाईट कपड़ो को ढीला कर दें।
  • अपने बच्चे को संभावित हानिकारक वस्तुओं से दूर ही रखें जैसे नुकीला फर्नीचर, शीशा, छत की मुंडेर आदि।
  • नाक और मुंह को किसी भी स्राव से साफ कर लें।
  • फर्श से टकराने से उनके सिर को रोकने के लिए उनके सिर के नीचे कुछ नरम चीज रखें।

क्या ना करें?

  • घबराना नहीं चाहिए।
  • ठंडा करने के लिए अपने बच्चें को ठंडे या गुनगुने पानी में डालने की कोशिश ना करें।
  • अपने बच्चे के मुंह में कुछ भी नहीं देना चाहिए।
  • आपके बच्चे को पकड़ने या नियंत्रित करने की कोशिश ना करें।

इसे भी पढ़ें :  किसी को दौरा आने पर न घबराएं, बल्कि इस तरह करें उसका प्राथमिक उपचार

कई बार कुछ लोगों में चिकित्सीय स्थितियां बिना मिर्गी की समस्या के दौरा पड़ने का कारण हो सकती हैं। इसके अलावा डिहाइड्रेशन, डायबिटीज की समस्या, मस्तिष्क पर लगने वाली चोट आदि के कारण इंसान को दौरा पड़ने की समस्या हो सकती है। शरीर में अन्तर्निहित चिकित्सा स्थिति जैसे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या और कुपोषण भी दौरा पड़ने का कारण हो सकता है। वहीं पर मिर्गी की समस्या मस्तिष्क विकारों के अलावा कुछ बच्चों में आनुवांशिक कारणों से भी हो सकता है।

(All Image Source - Freepik.com)

Read Next

पैरों में क्यों होती है जलन की समस्या? जानें इसका कारण और इलाज के तरीके

Disclaimer