वजन घटाने में कारगर है डायबिटीज की दवा

मोटे लोगों के लिए खुशखबरी है। अगर वे अपने मोटापे का इलाज डायबिटीज रोगियों को दी जाने वाली पैरामिनटाइड गोली के साथ करते हैं तो इससे उन्हें दोहरा फायदा होगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
वजन घटाने में कारगर है डायबिटीज की दवा

मोटे लोगों के लिए खुशखबरी है। अगर वे अपने मोटापे का इलाज डायबिटीज रोगियों को दी जाने वाली पैरामिनटाइड गोली के साथ करते हैं तो इससे उन्हें दोहरा फायदा होगा। ऐसा करने से न सिर्फ उनमें डायबिटिज का खतरा कम होता है, बल्कि उनके वजन में भी खासी गिरावट आती है। अमेरिका में पैरामिनटाइड टेबलेट डायबिटीज में दिया जाता है। यह टिकिया डायबिटिज रोगियों के रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करती है। अमेरिका में पैरामिनटाइड को सिमलिन नाम से बेचा जाता है। इसमें एमलिन हार्मोन होता है। यह हार्मोन मोटे लोगों में भूख को नियंत्रित करता है। डा. क्रिश्चियन वेयर के अनुसार, मोटापे के शिकार लोगों को यदि पैरामिनटाइड दी जाए तो उनके वजन में अप्रत्याशित गिरावट आ सकती है।

 

Read Next

डायबिटीज के लिए अपनी जीवनशैली में लायें स्वस्थ बदलाव

Disclaimer