
दुनिया भर के 50 विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की मदद से एक ऐसी किट तैयार की गई है जो खून की जांच कर यह बता सकेगी कि बच्चे को ऑटिज्म रोग है या नहीं। इस विशेष किट की मदद से डॉक्टर बच्चे के खून की चंद बूदों की एक साधारण सी जांच कर बता सकेंगे कि बच्चे को ऑटिज्म रोग है जिसके बाद उसके उपचार में भी तेजी लाई जा सकेगी। ब्रिटेन के प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि यह किट मरीजों के लिए बेहद मददगार होगी। चलिये विस्तार से जानें कि ये किट क्या है और कैसे काम करती है।
अब तक के इस सबसे बड़े अध्ययन में विश्व के 50 से अधिक विश्वविद्यालयों के 120 से अधिक वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने लगभग 2300 बच्चों को शामिल किया था। इन बच्चों में से 1000 से ज्यादा बच्चे रोग से ग्रस्त तथा 1300 सामान्य थे। अध्ययन के दौरान पता चला कि ऑटिज्म से ग्रस्त बच्चों के डीएनए बदल जाते हैं और उनके सामान्य कामकाज को प्रभावित करने लगते हैं।

खर्राटे रोकने का असरदार साइलेंस स्प्रे
अगर आप अपने घर के किसी सदस्य के खर्राटों से परेशान हैं तो अब इसका त्वरित समाधान उपलब्ध है। मोदी ओमेगा फार्मा (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने अपना पहला फ्लैगशिप उत्पाद साइलेंस पेश किया है। यह एक अभिनव और अपनी तरह का खर्राटा रोकने वाला पहला स्प्रे है। कंपनी की तरफ से यह पहली औपचारिक उत्पाद पेशकश है।
एक विस्तृत अनुसंधान के बाद पाया गया कि खर्राटा लेना एक बेहद सामान्य बात है और सांस लेने के दौरान हवा में होने वाले उतार-चढाव के कारण गले के टिशू की कंपन से खर्राटे आने लगते हैं। उम्र, अत्यधिक वजन, धूम्रपान और शराब के सेवन के कारण खर्राटा लेना बढता है और इसके परिणाम संबंधों में तनाव और थकान जैसे बुरे हो सकते हैं। साइलेंस पुदीने के फ्लेवर वाला स्प्रे है और इसका एक अनूठा बायो ऐडहेसिव फॉर्मूला है। इससे यह गले के टिशू पर सारी रात बना रहता है और खर्राटे की आवाज को कम कर देता है। इस स्प्रे के नियमित उपयोग से गले के टिशू स्थिर हो जाते हैं और खर्राटे की आवाज कम हो जाती है।

एसिडिटी के लिए नया पुदीन हरा लेमन फिज
बरसों से एसिडिटी और गैस से राहत दिलाने वाला पुदीन हरा अब नए लेमन फिज स्वाद में पेश किया गया है। इस नए पुदीन हरा के गुण वही होंगे, लेकिन पुदीन हरा लेमन फिज के साथ अब नीबू के सनसनाते बुलबुलों में पुदीन हरा की डबल शक्ति पाई जा सकती है। नया पुदीना लेमन फिज न केवल एसिडिटी और गैस जैसी समस्याओं से राहत देता है बल्कि यह लेमनी स्वाद तरोताजा करने वाला होता है। 5 ग्राम के सैशे वाला पुदीन हरा लेमन फिज सिर्फपांच रुपये प्रति सैशे की कीमत में मौजूद है।
बायोप्रिंटर बनाएगा किडनी और हार्ट
कल्पना कीजिए कि किसी की किडनियां फेल हो जाएं तो वह किसी डोनर को खोजने के बजाय अपने लिए नई किडनियां प्रिंट करा ले। जल्द ही यह बात हकीकत होगी। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने ऐसा बायोप्रिंटर बनाने का दावा किया है जो जरूरत के मुताबिक इंसानी अंग बना सकेगा। कैलिफोर्निया स्थित रीजेनेरेटिव मेडिसिन कंपनी ओरगानोवो ने इसी तरह की एक प्रोटोटाइप मशीन डेवलप की है जो खून की नलियां उगाने में कामयाब है। इसी से वैज्ञानिकों में उम्मीद जागी है कि एक दिन वे नए अंग भी उगा सकेंगे। यह मशीन थ्रीडी लेजर प्रिंटिंग तकनीक पर आधारित है।
फिलहाल इसकी मदद से मशीनों के पार्ट बनाए जाते हैं। लेकिन बायो प्रिंटर में प्लास्टिक और मेटल का इस्तेमाल करने की जगह जीवित टिशू प्रयोग किए जाएंगे। इसके लिए दो लेजर बेस्ड प्रिंटिंग हेड जीते जागते सेल्स को जेल की बनी पतली शीट पर रखेंगे। जरूरत के हिसाब से बने ढ़ांचे में उनकी एक के ऊपर एक परतें भी बनती जाएंगी। इसके बाद ये सेल्स आपस में जुड जाएंगे।
कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव कीथ मर्फी का कहना है, डॉक्टरों और सर्जनों के काम में सबसे बडी मांग होती है कि उन्हें जरूरत के हिसाब से अलग-अलग टिशू मिल जाएं। यह काम बायो प्रिंटर की मदद से सबसे बेहतर तरीके से किया जा सकता है। इसकी कल्पना को हकीकत में बदलने के लिए शोधकर्ताओं ने ऐसा प्रिंटर बनाने का काम शुरू किया है।
Read Next
थकान में काम नहीं सिर्फ करें आराम
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version