डेंगू, एडीज मच्छर के कारण फैलने वाली बीमारी है। डेंगू के शुरुआती लक्षणों की बात करें, तो मरीज को तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, थकान, भूख न लगना आदि लक्षण नजर आ सकते हैं। डेंगू में मुख्य रूप से तीन स्टेज होती हैं- एक्यूट, क्रिटिकल और रिकवरी। अगर बात करें डेंगू की सबसे गंभीर स्टेज की, तो डेंगू के 3 से 7 दिनों के बाद मरीज में गंभीर अवस्था के लक्षण दिख सकते हैं। जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी होती है, वो मरीज डेंगू की गंभीर स्टेज तक पहुंच सकते हैं। इस लेख में हम डेंगू की गंभीर अवस्था के लक्षण, इलाज पर बात करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
डेंगू के गंभीर लक्षण- Severe Dengue Symptoms
डेंगू के इन गंभीर लक्षणों के नजर आने पर मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाना चाहिए-
- उल्टी में खून आना
- पेट में तेज दर्द
- सांस लेने में तकलीफ
- पेशाब में खूना आना
- शरीर में लिक्विड जमना
- नाक से खूना आना
- प्लेटलेट्स काउंट गिरना
- बेचैनी महसूस होना
इसे भी पढ़ें- डेंगू बुखार होने पर नजरअंदाज न करें ये 6 लक्षण, बढ़ सकती है परेशानी
डेंगू की गंभीर अवस्था के बुरे प्रभाव- Dengue Critical Stage In Hindi
- गंभीर डेंगू के कारण मरीज के दिल, फेफड़े और लिवर पर बुरा असर पड़ सकता है।
- गंंभर अवस्था में मरीज को डेंगू हेमरेजिक फीवर हो सकता है।
- डेंगू की गंभीर अवस्था में मरीज की त्वचा और शरीर में ब्लीडिंग स्पॉट नजर आ सकते हैं।
- डेंगू अगर गंभीर स्टेज पर है तो मरीज का बीपी अचानक से काफी नीचे गिर जाता है।
- बीपी तेजी से नीचे जाने के कारण मरीज को सदमा लग सकता है। वो अचेत अवस्था में जा सकता है।
- डेंगू की गंभीर अवस्था के कारण मरीज की मौत भी हो सकती है।
डेंगू की गंभीर अवस्था का इलाज- Dengue Critical Stage Treatment
- डेंगू की गंभीर स्टेज में जाने के बाद मरीज को आईसीयू की जरूरत पड़ती है।
- गंभीर अवस्था में डेंगू का इलाज ऑक्सीजन थेरेपी की मदद से किया जाता है।
- इसके अलावा इंट्रावेनस फ्लूइड की भी मदद ली जाती है।
- कुछ मरीजों में ब्लड या प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन की भी जरूरत पड़ती है।
डेंगू की गंभीर अवस्था से कैसे बचें?- Dengue Critical Stage Prevention Tips
अगर आपको डेंगू हुआ है, तो गंभीर अवस्था से बचने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें-
- पानी पीते रहें, शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए।
- प्लेटलेट्स बढ़ाने वाले आहार को डाइट में शामिल करें।
- खून में प्लेटलेट्स की नियमित रूप से जांच करवाएं।
- आपको इस अवस्था में ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए।
- लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहें और गंभीर लक्षण नजर आने पर सचेत हो जाएं।
डेंगू की गंभीर अवस्था में इलाज न मिलने पर मरीज के कई अंग काम करना बंद कर सकते हैं और जान का खतरा बढ़ जाता है इसलिए डेंगू के लक्षणों को गंभीरता से लेने की जरूरत है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version