ब्लाइंड डेट रोमांच का दूसरा नाम बनता जा रहा है। लेकिन, इस रोमांच का पूरा आनंद उठाया जा सके, इसके लिए जरूरी है कि कुछ जरूरी बातों को लेकर सावधानी बरती जाए।
न देखा, न जाना, न कभी बात और न ही कोई मुलाकात। कुछ ऐसी ही होती है ब्लाइंड डेट। कभी दोस्तों तो कभी इंटरनेट के जरिए तय होती है एक डेट। भले ही भारत में इसकी लोकप्रियता पश्चिमी देशों जितनी न हो, लेकिन धीरे-धीरे धनाढ्य वर्गों में यह अपनी पहचान बनाती जा रही है। लेकिन, इसके रोमांच में सावधानी को दरकिनार करना ठीक नहीं है। विशेषतौर पर महिलाओं को इसे लेकर सतर्कता बरतनी जरूरी है-
- किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए ब्लांइड डेट पर अपने मित्रों से सलाह लेकर जाएं कि क्या करें कैसे करें।
- ब्लाइंड डेट पर जाने से पहले किसी विश्वसनीय व्यक्ति को बताकर जाएं और लगातर उसके संपर्क में रहें।
- सावधानी और सतर्कता बरतते हुए पुरूष व्यक्ति से हाथ दिए ड्रिंक न पिएं। संभव हो तो एल्कोहल न लें।
- किसी प्राइवेट प्लेस पर न मिलें बल्कि सार्वजनिक जगह पर ही मिलने जाएं।
[इसे भी पढ़ें- पुरुषों के लिए ब्लाइंड डेट टिप्स]
- बहुत देर रात तक ब्लाइंड डेट पर बाहर न रहें।
- अपने बारे में सबकुछ बताने से बचें। कुछ गोपनीयता बरकरार रखें।
- हर चीज में हां में हां न मिलाएं और व्यक्ति को जानने-समझने की अधिक कोशिश करें।
- सामने वाले व्यक्ति को अहसास न होने दें कि आप उसके सामने नर्वस है या फिर शंकित है।
[इसे भी पढ़ें- ब्लाइंड डेट इंजॉय करने के 8 टिप्स]
- कई बार डेटिंग मौज-मस्ती या टाइम पास के लिए भी की जाती है। डेटिंग पर जाने से पहले अपने साफ बातें कर लें जिससे बाद में आपको किसी तरह का कोई कष्ट न हो।
- कई बार आपकी बॉडी लैंग्वेज ही आपकी मन की बातों को बयान कर देती है,ऐसे में आपको सहज रहना बहुत जरूरी है। बहुत उत्साहित ना हो।
- ब्लाइंड डेट को लेकर अत्यधिक तनाव महसूस होता है क्योंकि आपको पता नहीं होता कि आपसे क्या अपेक्षा की जाएगी? यह किसी अजनबी से मिलने जैसा है।
- ब्लाइंड डेट के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को अधिक से अधिक जानने-समझने का मौका मिलता है। कभी –कभी यह डेट अच्छी दोस्ती या अच्छे रिश्ते में भी बदल जाती है।
Read More Articles on Blind Date in Hindi
Read Next
जब इशारे बन जाएं दिल की जुबां
Disclaimer