मौसम में बदलाव के साथ बच्चों में सर्दी-जुकाम की समस्या होना बहुत आम है। दरअसल, बच्चों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है, जिस कारण उन्हें बार-बार सर्दी-जुकाम हो सकता है। वैसे तो यह समस्या आमतौर पर कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन बच्चों को ज्यादा समस्या होने पर माता-पिता घरेलू नुस्खे या डॉक्टर के द्वारा बताई गई दवाइयां देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है, सर्दी-जुकाम के साथ अगर बच्चों के शरीर में कुछ अन्य लक्षण नजर आए तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं। ऐसे में आइए किरण मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन और न्यूबोर्न स्पेशलिस्ट डॉ. पवन मंडाविया से जानते हैं कि बच्चों को सर्दी-जुकाम होने पर किन संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए?
बच्चों में खांसी-जुकाम में नजर आने वाले खतरे के संकेत
1. गड़गड़ाहट
बच्चों में खांसी और जुकाम होने पर अगर सांस छोड़ते समय उनके गले से एक धीमी, कराहने जैसी गड़गड़ाहट वाली आवाज आए तो इसे नजर अंदाज न करें। यह समस्या सांस लेने में बच्चे को होने वाली समस्या का संकेत देता है, जो अक्सर निमोनिया या गंभीर सांस से जुड़ी समस्या के कारण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या शिशुओं को दही खिलाने से उन्हें खांसी-जुकाम हो सकता है? डॉक्टर से जानें
2. नाक का फड़कना
सांस लेते समय नाक के छिद्रों का चौड़ा होना बच्चे को सांस लेने में समस्या होने का संकेत होता है, जो आमतौर पर सांस से जुड़े इंफेक्शन या अस्थमा का लक्षण हो सकता है।
3. सिर हिलाना
सर्दी-जुकाम होने पर सांस लेते समय अगर बच्चा अपने सिर को आगे-पीछे करते हैं। सांस लेते समय बच्चे की ऐसी हररते उनके सांस लेने के दौरान होने वाली गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है।
4. स्ट्रिडोर
सांस लेते समय बच्चे में तेज घरघराहट की आवाज बच्चों के वायुमार्ग में रुकावट का संकेत हो सकता है, जो एपिग्लोटाइटिस जैसे गंभीर इंफेक्शन के कारण हो सकता है।
5. पसलियों का दिखाई देना
सांस लेते समय बच्चों की पसलियां साफ नजर आना, सांस लेने में समस्या और शरीर में ऑक्सीजन की कमी का संकेत हो सकता है, जिसे नजरअंदाज करना स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दी-जुकाम और खांसी से राहत पाने के लिए आंवला और काली मिर्च का करें एक साथ सेवन, मिलेगा आराम
6. घरघराहट
सांस लेने के दौरान सीटी बजने या खड़खड़ाने जैसी आवाज, खासकर सांस छोड़ते समय, आमतौर पर अस्थमा, ब्रोंकियोलाइटिस या एलर्जी से जुड़ा होता है, लेकिन संक्रमण के कारण सांस लेने के रास्ते के सिकुड़ने का भी संकेत हो सकता है।
View this post on Instagram
बच्चों को सर्दी-जुकाम होने पर इस तरह के लक्षण नजर आने पर नजरअंदाज न करें। शिशुओं में इस तरह के संकेत नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Image Credit: Freepik