त्वचा में नमी बनाए रखना उसे पोषित करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है। साथ ही यह भी ध्यान रखना की उसकी ठीक प्रकार से भीतर तक सफाई हो, यह भी बेहद जरूरी होता है। विशेषज्ञों के अनुसार त्वचा की चमक बरकरार रखने के लिए सेहतमंद भोजन भी जरूरी होता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो रोज कुछ छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रख कर त्वचा को कांतिमय और निखारा बनाया जा सकता है। तो चलिये जानते हैं त्वचा की रोजाना देखभाल के कुछ बेहतरीन उपाय।
सही प्रकार से क्लिंज़िग
त्वचा की देखभाल एक रचनात्मक प्रक्रिया होती है जिसके लिए जरूरत के हिसाब से समाधान होने चाहिए। त्वचा की बुनियादी देखभाल का आरंभ क्लीन्जिंग अर्थात सफाई से होता है। इससे हम त्वचा पर व इसके भीतर मौजूद बैक्टीरिया को खत्म कर सकते हैं।
त्वचा के अनुकूल हो देखभाल
अपनी त्वचा की देखभाल व इसकी सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी त्वचा के हिसाब से सही प्रोडक्ट चुनें और उनका सही प्रकार से इस्तेमाल करें। अदाहरण के तौर पर, ड्राई स्किन की जरूरतें तैलीय स्किन से अलग होती हैं।
कमजोर क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दें
आपके चेहरे के कुछ भागों (जैसे आंखें के चारों तरफ, होंठ आदि) पर विशेष रूप से ठीक व नाजुक त्वचा होती है, ये भाग अधिक संवेदनशील और विशेष ध्यान देने लायक होते हैं। तो इन भागों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है, खासतौर पर आंखों के आस-पास का भाग व होंठ।
कोमलता से करें सफाई
संवेदनशील त्वचा की देखभाल मेकअप हटाने के साथ शुरू होती है। आपकी त्वचा का प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने तथा असे तनाव से बचाने के लिए, प्रकृतिक पीएच मेकअप का उपयोग ही करें। क्योंकि ये विशेष रूप और कोमलता सेआपकी एपिडर्मिस को साफ करने के लिए तैयार किये जाते हैं।
एक्सफोलिएशन
सप्ताह में एक या दो बार एक उपयुक्त एक्सफोलिएशन उपचार का प्रयोग करें। लेकिन सुनिश्चित करें कि यह प्रभावी होने के साथ-साथ कोमल भी होना चाहिए। बेहतर होगा कि इसके लिए किसी अच्छे प्राकृतिक पीएच एक्सफोलिएशन उत्पाद को चुनें।
मॉइस्चराइजिंग
डर्मिस 70 प्रतिशत पानी और एपिडर्मिस 15 प्रतिशत पानी से बना होता है। तो त्वचा को ठीक से मोश्चुराइज करने के लिए किसी ऐसे डेली मॉइस्चराइजिंग उत्पाद का चुनाव करें जो त्वचा के भीतर के पानी के स्तर को संतुलित रख सके।
इसे भी पढ़ें: बालों ही नहीं त्वचा को भी नुकसान पहुंचाता है कंडीशनर का गलत इस्तेमाल
हाइपोएलर्जेनिक मेकअप
आपकी त्वचा को सूट न करने वाले उत्पादों से होने वाली एलर्जी से बचने के लिए हाइपोएलर्जेनिक मेकअप का उपयोग किया जा सकता है। हाइपोएलर्जेनिक मेकअप को त्वचा की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाता है। इसके अलावा सन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Beauty In Hindi