सिर में लगी घातक चोटों, हड्डी टूटने और किसी भी अंदरूनी शारीरिक समस्या के बारे में एक्स-रे व सीटी स्कैन से आसानी से पता चल जाता है। लेकिन इनसे निकलने वाली घातक किरणें मनुष्य के लिए कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी पैदा कर देती हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि एक्स-रे व सीटी स्कैन करवाने से पहले लोगों को इसके बारे में एक बार चिकित्सकों की सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए।
साल्जगिटर स्थित रेडियेशन प्रोटेक्शन ब्यूरो का कहना है कि एक्स-रे के दौरान निकलने वाली किरणें मरीजों को नुकसान भी पहुंचाती हैं। इनके प्रभाव से कैंसर होने का खतरा बना रहता है। रुहर विश्वविद्यालय के रेडियोलाजिस्ट क्रिस्टोफ हेयेर ने बताया कि सीटी स्कैन करवाने वाले एक मरीज पर अध्ययन से ज्ञात हुआ कि उस पर लगभग दो से चार मिलीसीवर्ट (किरणों को मापने की इकाई) किरणें पड़ीं।
एक्स-रे करवाने वाले मरीज पर 0.03 से 0.1 मिलीसीवर्ट किरणें पड़ीं। क्रिस्टोफ हेयेर कहते हैं कि इसका यह अर्थ नहीं है कि एक्स-रे को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।