भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) की दूसरी लहर तेजी से कहर बरपा रही है, देश में कोरोना संक्रमण के मामले दिन बी दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने के लिए दुनियाभर के लगभग 15 देश जिनमें अमेरिका, फ्रांस, यूके, यूएई और रूस शामिल हैं भारत को इमरजेंसी उपकरणों के साथ-साथ दूसरी अन्य सहायता भी कर रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इन देशों द्वारा ऑक्सीजन और अन्य जरूरी दवाओं की लगातार सप्लाई हो रही है। भारत में कोरोना संक्रमण के लगभग 3 लाख मामले हर रोज आ रहे हैं और इस खतरनाक वायरस के कारण होने वाली मौत की संख्या भी 2000 से अधिक हो रही है।
पिछले 24 घंटे में आये मामले दुनियाभर के देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा (Highest Single-Day Spike in the World)
भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज किये गये कुल नए मामले दुनिया के किसी देश में एक दिन में दर्ज किये गए मामलों में सबसे ज्यादा हैं। सरकार द्वारा मुहैया कराई गयी जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के (Covid-19 Latest Update) रिकॉर्ड 3,60,960 नए मामले दर्ज हुए हैं वहीं वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3293 रही है। गौरतलब हो कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के मामलों और इसकी वजह से होने वाली मौत की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 1,79,97,267 मामले पाए गए हैं और इस घातक वायरस की वजह से हुई कुल मौतों की संख्या 2,01,187 हो गयी है। देश में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले (People Recovered from Covid-19) लोगों की संख्या 1,48,17,371 हो गयी है और कुल सक्रिय मामले (Active Cases) 29,78,709 हैं।
कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के मामले में भारत चौथे नंबर पर (India Become the Top 4th Contributor in Case of Death Due to COVID)
कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। देश में कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या 2 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोनावायरस की वजह से अब तक कुल 2,01,187 लोगों की जान गयी है। दुनिया के दूसरे प्रमुख देशों की बात करें तो अब तक अमेरिका में कोरोना की वजह से होने वाली कुल मौत की संख्या 5.87 है जो कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा है। वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक कुल 3.95 लाख हो चुकी है, इस लिस्ट में मैक्सिको तीसरे नंबर पर है जहां अब तक कुल 2.15 लाख लोगों की मौत दर्ज की गयी है।
इसे भी पढ़ें : कैसे पहचानें असली और नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन में अंतर? इन 9 प्वाइंट्स से होगी पहचान
इन राज्यों की स्थिति है ज्यादा चिंताजनक (State Wise Update of Corona in India)
देश में कोरोनावायरस संक्रमण की सबसे अधिक चिंताजनक स्थिति महाराष्ट्र में बनी हुई है, इसके अलावा केरल, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी सबसे ज्यादा मामले देखे जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे महाराष्ट्र में कुल 66,358 नए मामले दर्ज किये गए जो कि भारत के किसी भी राज्य में एक दिन में आए मामलों में सबसे ज्यादा हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 32,921 नए मामले दर्ज किये गए हैं वहीं केरल में 32,819 और कर्नाटक में 31,830 पिछले 24 घंटों में आये हैं। भारत के पांच प्रमुख राज्यों में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति कुछ इस तरह से है।
1. महाराष्ट्र (Maharashtra Covid Update)
पिछले 24 घंटे में मामले - 66,358
मौत - 895
2. दिल्ली (Delhi Covid Update)
पिछले 24 घंटे में मामले - 24,149
मौत - 381
3. उत्तर प्रदेश (UP Covid Update)
पिछले 24 घंटे में मामले - 32,921
मौत - 264
4. कर्नाटक (Karnataka Covid Update)
पिछले 24 घंटे में मामले - 31,830
मौत - 200
5. गुजरात (Gujarat Covid Update)
पिछले 24 घंटे में मामले - 14,352
मौत - 170
देश में टीकाकरण के लिए 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन शुरू (Registration for Covid Vaccine those above 18 Begin)
भारत सरकार देश में कोरोनावायरस के खिलाफ जंग के लिए सबसे जरूरी टीकाकरण अभियान 1 मई से शुरू करने जा रही है। 1 मई से देश भर में 18 साल से अधिक आयु वर्ग वाले व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज दिया जायेगा। 28 अप्रैल से इस टीकाकरण अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। शाम 4 बजे से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग टीकाकरण के लिए आरोग्य सेतु और कोविन ऐप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। cowin.gov.in और Arogya Setu या UMANG ऐप पर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन ऐसे करें।
- सबसे पहले cowin.gov.in और Arogya Setu या UMANG ऐप पर जाएं।
- यहां अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर या आधार नंबर (जो मंगा जाए) दर्ज करें।
- रजिस्टर करने के लिए आग बढ़ें और ओटीपी के विकल्प कर जाएं।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद अपनी पसंदीदा तारीख और समय के हिसाब से टीकाकरण के लिए अपना स्लॉट बुक करें।
- रजिस्ट्रेशन के वक़्त मिली रिफरेन्स आईडी और साथ में एक फोटो आईडी टीकाकरण के समय जरूर ले जाएं।
इसे भी पढ़ें : एक्सरसाइज नहीं करने वाले लोगों को कोरोना का ज्यादा खतरा : स्टडी
इस तरह आप इन तीनों माध्यमों से रजिस्टर कर टीकाकरण करवा सकते हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन जरूर करें, टीकाकरण के बाद किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
Read more Articles on Health News in Hindi