
COVID-19: गाजियाबाद में कोरोनावायरस (Coronavirus) के एक नए मामले की पुष्टि हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गाजियाबाद के इस एक मामले के साथ देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। जबकि, 28 हजार 529 लोगों को निगरानी में रखा गया है। वहीं कोरोनावायरस को लेकर भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा एहतियात के तौर पर लोगों को जागरूकर करने के साथ इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि इटली और दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों को मेडिकल सर्टिफिकेट देने को बाध्य कर दिया है, ताकि यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो सके। हालांकि, यह आदेश 10 मार्च से लागू होगा।
Number of positive #Coronavirus cases in India rises to 30 after a person in Ghaziabad,Uttar Pradesh tests positive pic.twitter.com/E5Y0L9jIZR
— ANI (@ANI) March 5, 2020
इसे भी पढ़ें: केरल में अलर्ट जारी, चीन से लौटे यात्रियों की हवाई अड्डों पर हो रही है थर्मल स्क्रीनिंग
31 मार्च तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 31 मार्च तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "कोरोनावायरस (COVID-19) के कारण दिल्ली के प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।"
As a precautionary measure to prevent the possibility of spread of COVID-19 amongst our children, Delhi Government has directed immediate closure of all primary schools (Govt/ aided/ private/MCD/NDMC) till 31/3/20
— Manish Sisodia (@msisodia) March 5, 2020
अब सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह ने आश्वासन दिया है कि भारत में कोरोनावायरस को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने संसद को जानकारी देते हुए कहा कि "अब सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। 28 हजार 529 लोगों को निगरानी में रखा गया है। मैं रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं। मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है।"
Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan in Rajya Sabha makes a statement on Coronavirus: Till 4th March, there have been 29 positive cases of Coronavirus in India pic.twitter.com/HPq4DLQtuZ
— ANI (@ANI) March 5, 2020
बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम पर रोक
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कोरोनावायरस प्रकोप के मद्देनजर बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को सस्पेंड करने के लिए विभागों के प्रमुख (एचओडी), स्वायत्त निकायों और नगर निगमों को सलाह दी। ये जानकारी दिल्ली सरकार में एक अधिकारी ने पीटीआई को दी है।
इसे भी पढ़ें: Corona Virus से दहशत में क्यों है दुनिया? विस्तार से जानें कोरोना वायरस के कारण और लक्षण
उत्तराखंड में 240 से अधिक आइसोलेशन वॉर्ड
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार, कोरोनावायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 240 से अधिक आइसोलेशन वॉर्ड बनाए हैं। ऋषिकेश एम्स में 50 आइसीयू बेड तैयार हैं। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात डॉक्टर दिन-रात काम कर रहे हैं। खासकर चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर जिले में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। राजीव गांधी अस्पताल, चेन्नई की डीन आर जयंती ने कहा, हमने सभी जरूरी कदम उठाए हैं, 12 आइसोलेशन कमरे बनाए गए हैं और एक डॉक्टरों की टीम बनाई गई है।
Read More Articles On Coronavirus In Hindi