नया-नया कॉलेज नई नई डेटिंग

शुरूआत में कॉलेज स्टूडेंट्स में डेटिंग का क्रेज बहुत ज्यादा होता है। जिसके लिए वे लव मंत्र, डेटिंग टिप्स , रोमांस टिप्स, लव फंडे लेने से भी नहीं चूकते। आखिर नया-नया कॉलेज, नई-नई डेटिंग जो है। तो चलिए आपको बताते हैं नए-नए कॉलेज में नई-नई डेटिंग के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
नया-नया कॉलेज नई नई डेटिंग


Teenage coupleनये कॉलेज जाने का मज़ा ही कुछ होता है। शुरूआत में कॉलेज स्टूडेंट्स में डेटिंग का क्रेज बहुत ज्यादा होता है। जिसके लिए वे लव मंत्र, डेटिंग टिप्स , रोमांस टिप्स, लव फंडे लेने से भी नहीं चूकते। आखिर नया-नया कॉलेज, नई-नई डेटिंग जो है। तो चलिए आपको बताते हैं नए-नए कॉलेज में नई-नई डेटिंग के बारे में।

 

  • स्टूडेंट्स को कॉलेज खुशनुमा, रोमांचक प्रतीत होता है, इसीलिए वे कॉलेज में खुलकर मौज-मस्ती कर पाते हैं।
  • कॉलेज में हर स्टूडेंट एक-दूसरे को इंप्रेस और अट्रेक्ट करने में लगे रहते हैं, ऐसे में वे अलग-अलग समय में डेटिंग करने से भी नहीं कतराते।
  • इस इंप्रेस और अट्रेक्ट करने के चक्कर में कई बार आप रिलेशंस में सीरियस भी हो जाते हैं और कई बार हर्ट भी। कई बार आपको डेटिंग के चक्कर में अपना लाइफ पार्टनर भी मिल जाता है।
  • कॉलेज में नई-नई डेटिंग और रोमांस का मतलब ये नहीं कि आप पढ़ाई पर बिल्कुरल भी ध्यान न दें।
  • कॉलेज जाने का मतलब सिर्फ रोमांस करना ही न समझें बल्कि आप क्लासेज लें और फ्री टाइम में जमकर मस्ती करें।
  • कॉलेज में जब भी किसी लड़के या लड़की को प्रपोज करें तो पूरे आत्मविश्वारस के साथ, नहीं तो आप अपने दोस्तों और क्ला़समेंट्स के सामने मजाक बन सकते हैं।
  • यदि आप कॉलेज में डेटिंग कर रहे हैं तो अपनी इमेज का भी ध्यान रखें कि आपके फ्रेंडस आप पर क्या कमेंट कर रहे हैं, आपके पार्टनर की वजह से आपकी क्या इमेज बन रही है, इन सभी बातों का खास ख्या‍ल रखें।
  • सिर्फ प्रपोज करने से ही काम नहीं बनता, कॉलेज में डेटिंग के दौरान आप अपनी पार्टनर को खुश करने के लिए कोई अच्छा सा गिफ्ट भी दे सकते हो।
  • आप डेटिंग पर तभी जाएं जब आप चाहते हो, किसी के कहने या फिर दोस्तों के दबाव में डेटिंग न करें।
  • कॉलेज में डेटिंग के दौरान अति उत्साह न दिखाएं अन्यथा पहली डेटिंग आखिरी डेटिंग में बदल सकती हैं।
  • अपने सेंस ऑफ हृयूमर से आप अपनी डेटिंग को बोरियत से बचा सकते हैं।
  • डेटिंग के दौरान आप झूठ बोलने और गप्प मारने से बचेंगे तो बेहतर है।
  • डेटिंग के दौरान नर्वस न हो और अपनी बॉडी लैंग्वेंसज ठीक रखें।
  • यदि आपका पार्टनर आपको सहजता से ना कर दें तो उसको आराम से स्वीकार करें।

    इन टिप्स से आप नए-नए कॉलेज में नई-नई डेटिंग का मजा आराम से ले सकते हैं।

Read Next

ब्लाइंड डेट के तथ्य

Disclaimer

TAGS