
Coffee and Chocolate Face Mask: वैलेंटाइन डे पर हवाओं में प्यार घुल जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना और बातें करना बहुत ज्यादा बहुत पसंद करते हैं। हालांकि वैलेंटाइन डे पर चेहरा खूबसूरत न दिखे तो माहौल और पार्टनर की उम्मीदों पर पानी फिर जाता है। यहां सिर्फ बात लड़कियों की नहीं बल्कि लड़कों की भी हो रही है। हवा में जब प्यार है तो दोनों का खूबसूरत दिखना बहुत जरूरी होता है। वैलेंटाइन डे पर आप भी चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहते है तो चॉकलेट और कॉफी को ट्राई कर सकते हैं। कॉफी और चॉकलेट के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन कर गंदगी को खत्म करता है, जिससे पिंपल्स, एक्ने और झुर्रियों से राहत पाई जा सकती है। आप चेहरे पर चॉकलेट और कॉफी का फेस मास्क लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है कॉफी और चॉकलेट का फेस मास्क और इसे लगाने के फायदों के बारे में।
कॉफी और चॉकलेट का फेस मास्क
सामग्री की लिस्ट
- कॉफी बीन्स का पाउडर - 1 चम्मच
- चॉकलेट सिरप या पाउडर - 2 चम्मच
- कच्चा दूध- 2 से 4 चम्मच
- नींबू का रस - 1 चम्मच
- शहद - 1 चम्मच
बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में कॉफी बीन्स के पाउडर को छलनी की मदद से छान लें।
- कॉफी पाउडर में चॉकलेट सीरप या पाउडर और कच्चे दूध को अच्छे से मिलाएं।
- अब इस पेस्ट में नींबू का रस और शहद को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बनाएं।
- ऊपर दी गई सभी सामग्री का पेस्ट एक स्मूद फॉर्म में तैयार हो जाए तो ये मास्क लगाने के लिए बन चुका है।
- इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाने से पहले फेशवॉश करें।
- इस मास्क की एक ईवन लेयर चेहरे पर लगाएं और सूखने दें।
- जब फेस मास्क पूरी तरह से सूख जाए तो एक हिस्सा पानी से क्लीन करके देखें।
- बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धोएं और लाइट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- पहली बार के इस्तेमाल से ही आपको चेहरे में फर्क नजर आने लगेगा।

कॉफी और चॉकलेट मास्क लगाने के फायदे
स्किन को करता है डीप क्लीन
धूल, मिट्टी और प्रदूषण से स्किन की काफी प्रभावित होती है। धूल, मिट्टी स्किन पोर्स के अंदर तक चले जाते हैं, जिसकी वजह से स्किन का रंग डल पड़ जाता है। स्किन की रंगत को निखारने और चेहरे को डीप क्लीन करने में कॉफी और चॉकलेट का मास्क काफी फायदेमंद साबित होता है।
पिंपल्स से दिलाता है छुटकारा
आजकल लोगों को पिंपल्स और एक्ने की समस्या बहुत ज्यादा हो रही है। ऐसे में कॉफी और चॉकलेट का फेस मास्क आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो पिंपल्स से राहत दिलाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं ये एक्ने मास्क को भी कम करने में मददगार साबित होता है।
इसे भी पढ़ेंः चावल की चाय पिएं और रहें स्वस्थ, जानें इससे सेहत को मिलने वाले 5 जबरदस्त फायदे
झुर्रियों को करता है कम
कॉफी और चॉकलेट के पोषक तत्व उम्र के साथ चेहरे पर होने वाली झुर्रियों से भी राहत दिलाने में मदद करते हैं। कॉफी और चॉकलेट में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो झुर्रियों को ठीक करने में मददगार साबित होते हैं।
Pic Credit: Freepik.com