शुरुआती वजन से तय होता है बच्‍चों का आईक्‍यू

जानिए, बच्‍चे का शुरूआती वजन का बढ़ना, स्कूल जाने की अवस्था में आईक्यू का स्तर निर्धारित करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
शुरुआती वजन से तय होता है बच्‍चों का आईक्‍यू

लड़की किताब पढ़ रही हैजन्म के एक महीने के बाद जिस रफ्तार से बच्चे का वजन बढ़ता है, वह स्कूल जाने की अवस्था में उसके आईक्यू (बौद्धिकता) का स्तर निर्धारित करता है।

 

समाचार पत्र `डेली मेल` की एक रिपोर्ट के मुताबिक एडिलेड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने नौ महीने के गर्भकाल के बाद जन्म लेने वाले 13,800 बच्चों पर किए गए अध्ययन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है।

 

शोधकर्ताओं के मुताबिक जन्म के बाद के एक महीने में जिस बच्चे का वजन सबसे अधिक बढ़ता है और जिसका सिर सबसे तेजी से बढ़ता है, उसका आईक्यू स्कूल जाने की अवस्था में ऊंचा होता है।

 

यह पाया गया है कि अपने जन्म के चार सप्ताह के भीतर जिन बच्चों का 40 फीसदी वजन बढ़ा है, उनका आईक्यू उन बच्चों की तुलना में 1.5 अंक अधिक होता है, जिनका जन्म के चार सप्ताह के भीतर सिर्फ 15 फीसदी वजन बढ़ पाता है। जिन बच्चों के सिर का विकास तेजी से होता है, वे छह साल की उम्र में अच्छे आईक्यू के मालिक होते हैं।

 

 

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

याददाश्‍त बढ़ानी है तो वजन घटाइये

Disclaimer