बालों के गिरने के कारण और इसके प्रकार

बालों की ठीक तरह से देखभाल ना करना, साफ-सफाई ना रखना, रूसी की समस्या होना, बालों को बहुत अधिक ड्राई होने से भी बाल गिरने लगते है।आइए जानें बाल गिरने के कारण व प्रकार के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों के गिरने के कारण और इसके प्रकार


एक उम्र के बाद बालों का गिरना आम बात है लेकिन यदि समय से पहले बाल गिरने लगे तो इसका अर्थ है आपको बालों संबंधित कोई समस्या है। बाल झड़ने के प्रमुख कारणों में थकान, त्वचा का रूखापन, भूख की कमी, कब्ज रहना, शरीर में सुन्नता शुक्राणुओं की कमी, बार-बार संक्रमण होना आदि भी हैं। इन कारणों से ही बालों के गिरने के प्रकार तय किए जाते हैं। आइए जानें बाल गिरने के कारण व प्रकार के बारे में।



बालों के गिरने के कारण

बालों के गिरने के बहुत कारण है कभी किसी बीमारी के कारण तो कभी आनुंवाशिक बीमारी के कारण बाल झड़ते हैं। समय से पहले बाल झड़ने का अर्थ है आप बालों संबंधी किसी समस्या से ग्रसित है, ये समस्या कोई भी हो सकती है फिर चाहे वह असंतुलित डायट के कारण होता है। तो कभी किसी लंबी बीमारी के चल रहे इलाज के कारण। किसी तरह का कोई मानसिक आघात भी बाल झड़ने का प्रमुख कारण है। कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान ली जाने वाली कीमोथेरेपी भी बाल गिरने का प्रमुख कारण है। रक्त संचार में कमी होने से भी बाल गिरने लगते हैं। कुपोषण होना या फिर डायबिटीज पीडि़त व्यक्तियों के भी बाल जल्दी ही झड़ने लगते हैं।  बालों की ठीक तरह से देखभाल ना करना, साफ-सफाई ना रखना, रूसी की समस्या होना, बालों को बहुत अधिक ड्राई होने से भी बाल गिरने लगते है।

 

एलोपेसिया

बाल गिरने के प्रकार (एलोपेसिया)

बाल गिरने का एक प्रकार वह होता है, जिसे 'मेल पैटर्न बाल्डनेस' (एमपीबी) कहते हैं। इसे 'एलोपेसिया हेरीडिटेरिया' भी कहते हैं। इसमें सामान्य बालों के झड़ने के बाद उनकी जगह इतने पतले और हलके बाल निकलते हैं जो लगभग अदृश्य होते हैं।जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, ज्यादा सामान्य बाल झड़ते रहते हैं और उनकी जगह ये लगभग अदृश्य बाल निकलने लगते हैं। इन बेहद पतले और आँखों से न दिखाई देने वाले बालों के कारण व्यक्ति गंजा दिखाई देता है।असली गंजेपन में बालों की जड़ें सूख जाती हैं और उनके 'फॉलिकल्स' नष्ट हो जाते हैं। बाल झड़ने के रोगियों में 90 प्रतिशत रोगी इसी श्रेणी में आते हैं।



नारियल के तेल या बादाम के तेल से बालों की हल्की-हल्की मालिश 1-15 मिनिट तक करें। इसके बाद हल्के गर्म पानी में तौलिए को भिगोकर बालों पर लपेट लें। इसे 2-3 मिनिट तक रखें। ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने से बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है। साथ ही, बाल गिरना भी कम हो जाते हैं और नए बाल आने लगते हैं।

 

Image Source- Getty

Read More Article on Beauty in Hindi

Read Next

ताकि मुस्‍कुराते रहें आपके बाल

Disclaimer