पेट का कैंसर होने के कारण

पेट का कैंसर या गैस्ट्रिक कैंसर एक जानलेवा रोग है। पेट का कैंसर होने के कारण और इसके लक्षणों के बारे में जानने के लिए इस लेख को पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
पेट का कैंसर होने के कारण


कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। पेट के कैंसर को गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है। राहत देने वाली बात यह है कि पिछले कुछ सालों में पेट के कैंसर के मामलों में कमी देखने को मिली है। कैंसर शरीर की कोशिकाओं में फैलने वाला रोग है।

पेट का कैंसरमानव शरीर छोटी- छोटी करोड़ों कोशिकाओं से मिलकर बना है, इनके क्षतिग्रस्‍त होने के कारण कैंसर होता है। क्षतिग्रस्‍त कोशिकाओं के शरीर में लगातार फैलने से यह रोग जानलेवा बन जाता है। यदि इसका शुरूआत में ही उपचार शुरू कर दिया जाएं तो रोगी की जान जाने से बच सकती है। इस लेख के जरिए हम आपको बताते हैं पेट का कैंसर होने के कारण और इसके लक्षणों के बारे में।

उम्र
पेट का कैंसर होने का सबसे बड़ा कारण उम्र से जुड़ा हुआ है। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि पेट के कैंसर के रोगी की उम्र 55 से 70 वर्ष के बीच थी। अन्‍य प्रकार के कैंसर अधेड़ और बुजुर्गों दोनों में पाए जाते हैं, लेकिन पेट का कैंसर उम्रदराज व्‍यक्तियों में ज्‍यादा पाया जाता है।

लिंग
पेट का कैंसर महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को ज्‍यादा होता है। महिलाओं की तुलना में पुरुषों के पेट के कैंसर से पीडि़त होने का खतरा दोगुना होता है। हालांकि अभी तक चिकित्‍सा विज्ञान में इस बात की सटीक जानकारी नहीं हो पाई है कि यह स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या पुरुषों में ज्‍यादा क्‍यों होती है।

धूम्रपान
धूम्रपान न करने वालों के मुकाबले धूम्रपान करने वालों को पेट का कैंसर होने की आशंका दोगुनी होती है। तम्‍बाकू के सेवन से कोशिकाएं क्षतिग्रस्‍त हो जाती हैं। यदि आप लंबे समय से सिगरेट या बीड़ी पी रहे हैं तो आपको पेट का कैंसर होने का खतरा बना रहता है। धूम्रपान शरीर के लिए नुकसानदायक है, इसलिए हमें धूम्रपान करने से बचना चाहिए।

आहार
पेट का कैंसर होने का खतरा इस बात से भी जुड़ा हुआ है कि आपका आहार कैसा है। यदि आप अचार का ज्‍यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो आपको उदर कैंसर हो सकता है। इसके अलावा रोस्‍टेड मीट खाने से भी पेट के कैंसर का खतरा बढ़ता है। जापान में रोस्‍टेड मीट ज्‍यादा मात्रा में खाया जाता है, इसलिए यहां पर उदर कैंसर के रोगियों की संख्‍या भी अन्‍य देशों के मुकाबले ज्‍यादा है।

फैमिली हिस्‍ट्री
यदि परिवार में आपके माता-पिता, भाई या बहन में से किसी को यह समस्‍या है तो आपको भी पेट का कैंसर हो सकता है। एक अध्‍ययन से साफ हुआ है कि जिस परिवार में किसी व्‍यक्ति को पेट का कैंसर होता है, उस परिवार के अन्‍य लोगों को पेट का कैंसर होने का खतरा डेढ गुना तक बढ़ जाता है। पेट के कैंसर के 50 में से एक मामले में पाया गया है कि उस व्‍यक्ति को कैंसर होने के पीछे पारिवारिक कारण जिम्‍मेदार थे।

सर्जरी
कई बार पेट की सर्जरी के कारण भी पेट के कैंसर की समस्‍या हो सकती है। रोगी की पेट की सर्जरी से संबंधित कुछ मामलों में देखा गया है कि सर्जन से कुछ कमी रह जाती है, जो कि बाद में पेट के कैंसर का कारण बन जाती है।

पेट के कैंसर के लक्षण

  • पेट में अकसर दर्द रहना
  • खाना खाने के बाद पेट फूल जाना
  • भूख न लगने की समस्‍या
  • अधिकतर मितली की समस्‍या या उल्‍टी आना
  • कमजोरी और थकावट होना
  • तेजी के साथ वजन कम होना


यदि आपको उपरोक्‍त मे से कोई लक्षण है तो आपको पेट का कैंसर भी हो सकता है। जल्‍द से जल्‍द संबंधित चिकित्‍सक से परामर्श करने की कोशिश करें।

 

 

 

Read More Articles On Cancer In Hindi

 

Read Next

बच्‍चों को कैंसर होने पर ऐसे करें देखभाल

Disclaimer