बालों को मजबूत बनाने के लिए इन तरीकों से लगाएं कैस्टर ऑयल

Castor Oil Benefits for Hair : बालों के लिए कैस्टर तेल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे आपको काफी लाभ मिलेगां।   
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को मजबूत बनाने के लिए इन तरीकों से लगाएं कैस्टर ऑयल


Castor Oil Benefits for Hair: कैस्टर ऑयल बालों में लगाने से आपको मजबूती मिलती है। इससे आपके बालों की झड़े मजबूत होती हैं। वहीं, स्कैल्प पर होने वाली सूजन और डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है। इतना ही नहीं, इस तेल में मौजूद गुण सफेद बालों की परेशानियों से भी राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। अगर आप बालों में कैस्टर तेल का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो इससे पहले इसके फायदें और इस्तामाल का तरीका जरूर जान लें। आइए जानते हैं कैस्टर तेल बालों में कैसे लगाएं और इसके फायदे क्या हैं? Castor Oil for Hair

कैस्टर ऑयल से बालों को होने वाले फायदे

  • कैस्टर ऑयल बालों में लगाने से कई लाभ होंगे। यह झड़ते और बेजान बालों की परेशानियों को कम करता है। 
  • कैस्टर ऑयल में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने का गुण होता है जो सफेद बालों की समस्याओं को भी दूर सकता है।
  • इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प की सूजन को कम करता है।  इससे आप डैंड्रफ की परेशानियों को दूर कर सकते हैं। 
  • बालों में कैस्टर ऑयल लगाने से दोमुंहे बालों की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। यह तेल आपके बालों को पोषण प्रदान करता है, जिससे आप दोमुंहे बालों की परेशानियों को कुछ ही दिनों में दूर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - डैंड्रफ दूर करने के लिए इस तरह करें कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल

कैस्टर ऑयल बालों में कैसे लगाएं ?

कैस्टर और नारियल तेल

बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए कैस्टर और नारियल का तेल काफी प्रभावी हो सकता है। इसमें मौजूद गुण आपके बालों की मजबूती को बढ़ावा देता है। दरअसल, इन दोनों ही ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो बालों की मजबूती को बढ़ावा देता है। साथ ही हेयर फॉल की परेशानियों को कम कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच नारियल तेल में 10 से 15 कैस्टर ऑयल की बूंदों को मिक्स कर लें। इसके बाद इसे अपने बालों पर लगाएं। इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होगी। 

कैस्टर ऑयल और अदरक का एक साथ करें इस्तेमाल

झड़ते और बेजान बालों के लिए कैस्टर ऑयल और अदरक का रस काफी गुणकारी माना जाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए कैस्टर ऑयल लें। इसमें 1 से 2 चम्मच अदरक का रस मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण  को अपने स्कैल्प पर लगाएं।  करीब 20 से 30 मिनट तक इस मिश्रण को अपने बालों पर लगा हुआ छोड़ दें। इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें। इससे झड़ते और बेजान बालों की परेशानी दूर हो सकती है। 

डैंड्रफ के लिए कैस्टर ऑयल

डैंड्रफ की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कैस्टर ऑयल लें। इसमें 2 से 3 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें। इसके बाद इसमें टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिक्स करें। इन मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाकर अपने सिर पर लगाएं। करीब 30 से 40 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें। इससे आपके बालों से डैंड्रफ की परेशानी दूर हो सकती है। 

कैस्टर ऑयल आपके बालों के लिए काफी हेल्दी साबित हो सकते हैँ। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको कैस्टर ऑयल से किसी तरह का साइड-इफेक्ट्स है तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही बालों में इसका इस्तेमाल करें। 

 

Read Next

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें नीम के पत्ते का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा

Disclaimer