Doctor Verified

क्या प्रेग्नेंसी के दौरान मां से शिशु को हो सकता है एमपॉक्स? जानें एक्सपर्ट की राय

Can Mpox Be Transmitted From Mother To Fetus In Hindi: डब्लूएचओ के अनुसार प्रेग्नेंसी के दौरान मां से शिशु को भी एमपॉक्स हो सकता है। ऐसे न हो, इसके लिए प्रेग्नेंट महिलाओं को अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना चाहिए और बचाव के उपाय अपनाने चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या प्रेग्नेंसी के दौरान मां से शिशु को हो सकता है एमपॉक्स? जानें एक्सपर्ट की राय


Can Mpox Be Transmitted From Mother To Fetus In Hindi: हाल के दिनों में हमने देखा है कि एमपॉक्स के कहर से पूरी दुनिया परेशान है। डब्लूएचओ भी बार-बार इस बीमारी को लेकर सचेत कर रहा है और लोगों को ऐसी जगहों में जाने से मना कर रहा है, जहां यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। खासकर अफ्रीकी देशों में इसके मामले तेजी से उभर रहे हैं। इसके लक्षणों की बात करें, एमपॉक्स होने परव्यक्ति को  तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर दाने आदि, हो सकते हैं। तमाम डॉक्टर एमपॉक्स की भयावहता से परेशान हैं और अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बीमारी तेजी से पूरी दुनिया में फैल सकती है। ऐसे में जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है, उन्हें इससे बचाव करने की सलाह दी जा रही है। वहीं, यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या प्रेग्नेंसी के दौरान मां से शिशु को यह बीमारी हो सकती है? यह इसलिए भी जरूरी है ताकि भविष्य में बच्चे को एमपॉक्स के कहर से बचाया जा सके। आइए, जानते हैं इस संबंध में एक्सपर्ट्स का क्या कहना है।

क्या प्रेग्नेंसी के दौरान मां से शिशु को हो सकता है एमपॉक्स?- Can Mpox (Monkeypox) Be Transmitted From Mother To Fetus In Hindi

Can Mpox (Monkeypox) Be Transmitted From Mother To Fetus In Hindi

यशोदा हॉस्पिटल की सीनियर कंसल्टेंट, डॉ.छवि गुप्ता कहती हैं, "प्रेग्नेंसी के दौरान मां से शिशु को एमपॉक्स की समस्या हो सकती है या नहीं, इस सवाल का जवाब जानना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह बीमारी काफी घातक है और गंभीर स्थिति में मरीज की जान भी जा सकती है। ऐसे में सबकी जिम्मेदारी बनती है कि प्रेग्नेंट महिलाओं और उनके गर्भ में पल रहे शिशु को इस बीमारी से बचाया जा सके।" बहरहाल, इस संबंध में डब्लूएचओ स्पष्ट करता है कि अगर कोई प्रेग्नेंट महिला एमपॉक्स से संक्रमित हो जाती है, तो इससे उनके गर्भ में पल रहे शिशु को यह बीमारी हो सकती है। डॉ.छवि गुप्ता आगे बताती हैं, "जैसा कि आप जानते हैं कि यह एक संक्रमित बीमारी है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो सकती है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से उसके साथ चीजें शेयर करने वालों में भी यह बीमारी हो सकती है। यही नहीं, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न्यू बॉर्न बेबी को भी एमपॉक्स होने का जोखिम रहता है।"

इसे भी पढ़ें: दुनियाभर में फैल रहा Mpox, बचाव के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

प्रेग्नेंसी में एमपॉक्स कितना खतरनाक हो सकता है?

पुणे स्थित अपोलो स्पेक्ट्रा में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन गुप्ते बताते हैं, "जैसा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि प्रेग्नेंसी में एमपॉक्स होने पर यह गर्भ में पल रहे शिशु को भी हो सकता है। आपको यह भी बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान एमपॉक्स होना न सिर्फ महिला के लिए बल्कि शिशु के लिए भी बहुत ज्यादा घातक है। इससे प्रेग्नेंसी के दौरान, स्टिल बर्थ, नवजात शिशु की मृत्यु या उनकी सेहत पर बुरा निगेटिव असर पड़ सकता है।"

इसे भी पढ़ें: Mpox Outbreak: क्यों है Mpox इतना खतरनाक? जानें इस बीमारी की हिस्ट्री और बचाव के तरीके

प्रेग्नेंसी में एमपॉक्स से कैसे बचें

डॉ. नितिन गुप्ते कहते हैं, "प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को एमपॉक्स से बचाव करना बहुत जरूरी है। तभी वे इस बीमारी से बची रह सकती हैं और अपने बच्चे को भी बचा सकती हैं। इसके लिए यहां बताए गए टिप्स फॉलो कर सकती हैं-

वैक्सीनेशन लगवाएंः सीडीसी सुझाव देता है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को इस इस अवस्था में सभी जरूरी वैक्सींस लगाने चाहिए, जिससे वे अपने बच्चे को कई तरह की बीमारियों से बचाव कर सकती हैं। इसी तरह, उन्हें एमपॉक्स से बचाव के लिए भी वैक्सीनेशन लगवाना चाहिए। सिर्फ प्रेग्नेंसी ही नहीं, बल्कि जो महिलाएं ब्रेस्टफीड करवाती हैं, उन्हें भी एमपॉक्स का वैक्सीन लगवाना चाहिए। इससे मां और शिशु, दोनों एमपॉक्स के जोखिम से बच सकते हैं।

एंटीवायरल मेडिकेशन लेंः जो महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत ज्यादा बीमार हो गई हैं, लेकिन उन्हें पता है कि वे एमपॉक्स से ग्रस्त हैं या नहीं। इस तरह की कंडीशन में जरा भी लापरवाही न करें। तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं। इसके अलावा, डॉक्टर द्वारा सजेस्ट की गई एंटीवायर मेडिकेशन जरूर लें। इससे रिकवरी रेट बढ़ सकता है।

शारीरिक संबंध से दूर रहेंः जैसा कि इन दिनों यह स्पष्ट हो गया है कि एमपॉक्स किसी संक्रमित व्यक्ति को छूने से, उसके साथ चीजें शेयर करने से फैल सकता है। इसी तरह, गर्भवती महिलाओं को संक्रमित व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या Mpox से बचाव के ल‍िए प्रेग्नेंसी में वैक्‍सीन लगवाना सुरक्ष‍ित है?

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version