Doctor Verified

Monkeypox in Hindi: क्या दूषित भोजन या पानी से भी फैलता है Mpox वायरस? एक्सपर्ट से जानें

Monkeypox in India: मंकीपॉक्‍स तेजी से फैल रहा है। पूरी द‍ुन‍िया मंकीपॉक्‍स के नए वेर‍िएंट को लेकर च‍िंत‍ित है। यह वायरस जानलेवा हो सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Monkeypox in Hindi: क्या दूषित भोजन या पानी से भी फैलता है Mpox वायरस? एक्सपर्ट से जानें


Can Monkeypox Spread Through Food or Water: मंकीपॉक्‍स एक वायरल बीमारी है। यह बीमारी, संक्रम‍ित जानवरों से इंसानों में हो सकती है। बीमार या मरे हुए जानवर के संपर्क में आने से भी मंकीपॉक्‍स की बीमारी एक जानवर से इंसान में आ सकती है। एक संक्रम‍ित व्‍यक्‍त‍ि से दूसरे व्‍यक्‍त‍ि‍ में भी यह वायरस तेजी से फैल रहा है। संक्रम‍ित व्‍यक्‍त‍ि के कपड़े, बेड, तौल‍िए आद‍ि से इंफेक्‍शन फैल सकता है। जो लोग जानवरों के आसपास रहते हैं या काम करते हैं।, उन्‍हें मंकीपॉक्‍स होने का सबसे ज्‍यादा खतरा होता है। यह वायरस गर्भवती मह‍िला के जर‍िए गर्भस्‍थ में भी ट्रांसफर हो  सकता है। संक्रमित व्यक्ति की त्वचा पर मौजूद रैश, पपड़ी या तरल पदार्थों के सीधे संपर्क में आने से मंकीपॉक्स फैल सकता है। अगर संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है, तो उसके मुंह या नाक से निकलने वाली बूंदों के संपर्क में आने से भी यह वायरस फैल सकता है। हालांकि इसके लिए लंबे समय तक निकट संपर्क की जरूरत होती है। मंकीपॉक्स के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और रैश आद‍ि शामिल होते हैं। हमें गूगल पर एक सवाल म‍िला क‍ि क्‍या दूष‍ित भोजन या पानी से भी मंकीपॉक्‍स फैल सकता है? इस सवाल का जवाब हम आगे जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ राजेश हर्षवर्धन से बात की। 

how monkeypox spreads

क्या दूषित भोजन या पानी से भी फैलता है मंकीपॉक्‍स?- Can Monkeypox Spread Through Food or Water 

डॉ राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि मंकीपॉक्‍स के बारे में अब तक म‍िली जानकारी और केस के मुताब‍िक, मंकीपॉक्‍स दूष‍ित खाने या पानी से नहीं फैल सकता। हालांक‍ि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताब‍िक, अगर आपने एक ऐसे जानवर का मीट खा ल‍िया है, ज‍िसके शरीर में मंकीपॉक्‍स वायरस मौजूद था और उस मीट को ठीक ढंग से पकाया न गया हो, तो आपको उस मीट को खाने से मंकीपॉक्‍स हो सकता है। अगर मंकीपॉक्‍स से संक्रम‍ित व्‍यक्‍त‍ि आपके भोजन को छू ले या उसके शरीर से कीटाणु खाने में प्रवेश कर जाएं, तो आपको भोजन के जर‍िए मंकीपॉक्‍स हो सकता है। एक संक्रमि‍त व्‍यक्‍त‍ि के सलाइवा के जर‍िए, मंकीपॉक्‍स फैल सकता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की साल 2022 में हुई एक स्‍टडी के मुताब‍िक, मंकीपॉक्‍स संक्रम‍ित जानवर के सीधे संपर्क में आने से फैलता है, संक्रम‍ित जानवर का मीट खा लेने से भी फैल सकता है।      

Study Link: https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC9595349/

इसे भी पढ़ें- समय पर Mpox का इलाज न किया जाए तो बढ़ सकती हैं कई जटिलताएं, लक्षणों को न करें नजरअंदाज

मंकीपॉक्‍स से बचने के ल‍िए खाने से पहले बरतें सावधानी- Precautions to Prevent Monkeypox 

मंकीपॉक्स से बचाव के लिए सीधे भोजन से जुड़े किसी विशेष सावधानियों की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि यह बीमारी दूषित भोजन या पानी से नहीं फैलती है। फिर भी, सामान्य स्वच्छता का पालन करना जरूरी है, खासकर किसी भी संक्रामक रोग से बचने के लिए। खाने से पहले इन बातों का ख्‍याल रखें- 

  • खाने से पहले और खाना बनाने से पहले साबुन और पानी से अच्छी तरह हाथ धोएं। इस उपाय की मदद से आपको कई प्रकार के संक्रमणों से बचाने में मदद मि‍लेगी।  
  • फल, सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों को अच्छी तरह से धोएं और साफ करें। सुनिश्चित करें कि भोजन को ठीक से पकाया जाए, खासकर मांस, ताकि कोई भी मौजूदा हानिकारक बैक्टीरिया या वायरस नष्ट हो जाए।
  • संक्रमित क्षेत्रों में कच्चा या अधपका भोजन खाने से बचें।
  • दूसरों के साथ बर्तन, गिलास, या अन्य खाने-पीने के उपकरण साझा न करें। खासकर अगर कोई व्‍यक्‍त‍ि बीमार हो।
  • केवल स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल का सेवन ही करना चाह‍िए। 

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

image credit: cidrap.umn.edu, medpagetoday

Read Next

समय पर Mpox का इलाज न किया जाए तो बढ़ सकती हैं कई जटिलताएं, लक्षणों को न करें नजरअंदाज

Disclaimer