Can Men Get UTI From Sex In Hindi: यूटीआई का मतलब होता है कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन। जब यूरिनरी ट्रैक्ट में बहुत सारे बैक्टीरिया पहुंच जाते हैं और वह विकसित होने लगते हैं, तब यह कंडीशन होती है। यूटीआई यूरेथ्रा और ब्लैडर को प्रभावित करती है। वैसे तो यूटीआई एक कॉमन समस्या है। सामान्यतः महिलाओं में यह समस्या अधिक देखी जाती है। इसलिए, पुरुष यूटीआई के बारे में हम ज्यादा चर्चा नहीं करते हैं। आपको बात दें कि महिलाओं की ही तरह पुरुषों में भी यूटीआई का रिस्क रहता है। एनएचएस के अनुसार, "यूटीआई किसी को भी हो सकता है। इसमें छोटे बच्चे, वयस्क सभी शामिल हैं। यूटीआई कई कारणों से हो सकता है, जैसे प्रेग्नेंसी, पेशाब नली में ब्लॉकेज, पुरुषों में एनलार्ज प्रोस्टेट आदि।" यहां यह सवाल जरूर उठता है कि क्या पुरुषों को यौन संबंध बनाने के कारण यूटीआई हो सकता है? इस बारे में जानकर आप पहले से ही इस समस्या से बचाव कर सकते हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में Senior Consultant Department of Renal Sciences Robotic Surgery (Urology) डॉ. देवेन्द्र के. बब्बर से बात की।
क्या पुरुषों को यौन संबंध बनाने के कारण यूटीआई हो सकता है?
आमतौर पर बहुत कम ऐसे पुरुष देखे जाते हैं, जो यूटीआई को लेकर सजग हैं और इसके बारे में गहरी जानकारी रखते हैं। लेकिन, हकीकत यह है कि पुरुषों को भी यूटीआई हो सकता है। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या पुरुषों को यौन संबंध बनाने के कारण यूटीआई हो सकता है? इस बारे में डॉ. देवेन्द्र के. बब्बर का कहना है, ‘हां, बिल्कुल यौन संबंध बनाने की वजह से पुरुषों को भी यूटीआई हो सकता है। यूटीआई को किसी भी मायने में सिर्फ महिलाओं से जोड़कर देखना सही नहीं है।’ डॉ. राहुल तिवारी आगे बताते हैं, "हालांकि, यूटीआई सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन नहीं है। लेकिन, सेक्सुअल एक्टिविटी इसके जोखिम को बढ़ा सकती है। असल में, यौन संबंध बनाते हुए बैक्टीरिया गुप्तांग के जरिए यूरेथ्रा तक जा सकता है। ऐसे में यूटीआई का रिस्क बढ़ जाता है।"
सेक्स के अलावा पुरुषों को किन स्थितियों में होता है यूटीआई का रिस्क
एसटीआईः एसटीआई यानी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन। यह एक गंभीर संक्रमण है। इसमें क्लैमाइडिया, गोनोरिया, सिफलिस, हर्पीस, एचपीवी और एचआईवी जैसे संक्रमण आते हैं। जब किसी को इस तरह के संक्रमण हो जाए, तो उन्हें यूटीआई का जोखिम बढ़ जाता है। एसटीआई से ग्रस्त लोगों को कंडोम के बिना सेक्स नहीं करना चाहिए। इससे वे अपने स्वस्थ पार्टनर को भी बीमार कर सकते हैं।
कमजोर इम्यूनिटीः जिन पुरुषों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उन्हें भी यूटीआई का रिस्क बना रहता है। इसमें डायबिटीज और इम्यून डेफिशिएंसी शामिल हैं। यूरोलॉजी केयर फाउंडेशन के अनुससर, "डायबिटज की वजह से मरीजों कमें इंफेक्शन से लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है।" ऐसी स्थिति में पुरुषों में यूटीआई का रिस्क भी बढ़ जाता है।
पुरुषों में यूटीआई के लक्षण
एनएचएस इंफॉर्म के अनुसार, पुरुषों में यूटीआई होने पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं, जैसे-
- बार-बार पेशाब आना
- पेशाब के दौरान दर्द और असहजता
- अचानक तेज पेशाब लगना
- पेट के निचले हिस्से में दर्द बने रहना
- अक्सर थकान और कमजोरी महसूस करना
- हर समय पेशाब की अर्ज होना
निष्कर्ष
डॉ. देवेन्द्र के. बब्बर के अनुसार, पुरुषों को महिलाओं की ही तरह यूटीआई को लेकर कॉन्शस रहना चाहिए। उन्हें इसको लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए। यूटीआई होने पर पेशाब के दौरान जलन और दर्द होना इसके कॉमन लक्षणों में शामिल हैं। अगर यौन संबंध बनाने के बाद इस तरह की समस्या हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं।
All Image Credit: Freepik
FAQ
शारीरिक संबंध बनाने के बाद पेशाब क्यों आता है?
आमतौर पर यौन संबंध बनाने के बाद पेशाब करने की सलाह दी जाती है, ताकि पेशाब के जरिए बैक्टीरिया बाहर निकल जाएं। लेकिन, शारीरिक संबंध बनाने के बाद पेशाब आए, ऐसा जरूरी नहीं है। अगर किसी को ऐसा महसूस होता है, तो यह यूटीआई का लक्षण हो सकता है। इस तरह की समस्या पुरुषों में अधिक होती है।पुरुषों को यूरिन इंफेक्शन क्यों होता है?
जब बैक्टीरिया यूरेथ्रा में चला जाए, तभी यूरिन इंफेक्शन होता है। जिन पुरुषों को प्रोस्टेट से संबंधित समस्या है, डायबिटीज और इम्यूनिटी वीक है, उन्हें यूरिन इंफेक्शन होने का खतरा रहता है।पुरुषों में यूरिन प्रॉब्लम के क्या लक्षण हैं?
पुरुषों में युरिन इंफेक्शन होने पर उन्हें बार-बार पेशाब आता है, पेशाब करते हुए दर्द महसूस होना इसके मुख्य लक्षणो में शामिल हैं। यूरिन से जुड़ी किसी भी तरह की प्रॉब्लम होने पर जरूरी है कि आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर अपना इलाज करवाएं।