Doctor Verified

क्या लिवर की समस्याएं वेट लॉस पर असर डाल सकती हैं? जानें डॉक्टर से

Can Liver Problems Affect Weight Loss: क्या लिवर की समस्याएं वेट लॉस पर असर डाल सकती हैं? आइए इस सवाल का जवाब डॉक्टर से जान लेते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या लिवर की समस्याएं वेट लॉस पर असर डाल सकती हैं? जानें डॉक्टर से

Can Liver Problems Affect Weight Loss: आजकल के समय में वजन बढ़ने की समस्या आम होती जा रही है। लोगों की खराब डाइट और बिगड़े हुए लाइफस्टाइल की वजह से उनका वजन आसानी से बढ़ जाता है, लेकिन इसे कंट्रोल करने के लिए उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ती है। कई बार जिम में पसीना बहाने और डाइट पर कंट्रोल करने के बाद भी उनका वजन नहीं कम हो पाता है। वहीं, कई बार बिना कुछ किए ही वजन अचानक से घटने लगता है। ऐसे में वह वजन में हो रहे बदलाव के पीछे के संभव कारणों की तलाश करते हैं। इन्हीं में से एक कारण लिवर से जुड़ी समस्याओं को माना जाता है। दरअसल, कई लोग मानते हैं कि उनका वजन लिवर से जुड़ी समस्याओं के कारण कम या ज्यादा हो रहा है। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, यह कहना बहुत मुश्किल है। अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो आइए डॉ. विशाल खुराना, निदेशक - गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद (Dr. Vishal Khurana, Director - Gastroenterology, Metro Hospital Faridabad) से इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

क्या लिवर की समस्याओं का असर वेट लॉस पर होता है?- Do Liver Problems Affect Weight Loss

Liver issues and weight loss

हां, लिवर की समस्याओं के कारण वेट लॉस की प्रक्रिया पर असर हो सकता है। खासकर जब लीवर की कार्यप्रणाली सही से काम न कर रही हो। लिवर पाचन, मेटाबॉलिज्म और पोषक-तत्वों के भंडारण में अहम भूमिका निभाता है। जब यह हेपेटाइटिस, सिरोसिस या फैटी लीवर रोग जैसी स्थितियों के कारण डैमेज होने लगता है, तो इसकी फंक्शनिंग पर बुरा असर होने लगता है। इस स्थिति में शरीर पोषक-तत्वों को ठीक से अब्सॉर्ब या संसाधित नहीं कर पाता है, जिससे अचानक वजन घटने लगता है।

इसे भी पढ़ें- फैटी लिवर के ये संकेत नजरअंदाज न करें, जानें डॉक्टर से चुपचाप बढ़ती इस बीमारी की पहचान

लिवर के कारण क्यों घटता है वजन?- Why Does Liver Cause Weight Loss

लिवर की बीमारी में वजन घटने का एक सामान्य कारण भूख में कमी को माना जाता है। लिवर की समस्या वाले कई लोगों को मतली, सूजन या जल्दी पेट भरने का अनुभव होता है, जिस कारण लोग खाना कम खाते हैं। इसके अलावा, लिवर की बीमारियां शरीर की एनर्जी की जरूरतों को बढ़ा सकती हैं। ऐसे में खाना कम खाने की वजह से शरीर एनर्जी के लिए फैट को तोड़ना शुरू कर देता है। ऐसे में वजन अचानक से घटने लगता है।

इसके अलावा, पुरानी लिवर की स्थिति हार्मोन लेवल को प्रभावित कर सकती हैं और असंतुलन पैदा करती है। ऐसे में मेटाबॉलिज्म चेंज और वजन घटने लगता है। अगर थकान, स्किन या आंखों का पीला पड़ना (पीलिया), या पेट में सूजन जैसे अन्य लक्षणों के साथ-साथ अचानक वजन घटता है, तो लिवर से जुड़ी समस्याएं इसके पीछे का कारण बन सकती हैं।

खराब लिवर के कारण वजन घटाने में परेशानी हो सकती है?- Can a Bad Liver Cause Weight Loss

जी हां, खराब लिवर के कारण कई मामलों में वजन घटाने में परेशानी हो सकती है। दरअसल, लिवर के ठीक से काम न करने से शरीर को भोजन को पचाने और फैट को ठीक से प्रोसेस करने में मुश्किल हो सकती है। ऐसे में वजन घटाने में परेशानी हो सकती है और कई मामलों में वजन तेजी से कम भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- क्यों प्रेग्नेंसी में फैटी लिवर की समस्या हो सकती है? डॉक्टर ने इससे होने वाली गंभीर जटिलताएं समझाई

कुल मिलाकर, अगर आपके वजन में अचानक कोई बदलाव होता है, तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसा शरीर के अंदर पनप रही किसी छोटी-बड़ी समस्या के कारण भी हो सकता है। अगर आपका वजन नहीं घट रहा है या अचानक बहुत ज्यादा घट रहा है, तो अनुभवी डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Read Next

वजन कम करने के लिए सिर्फ खाने में नहीं, इन कामों में भी करें बदलाव

Disclaimer